अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस.. 162 मेधावी छात्राओं को सीएम धामी ने बांटे स्मार्टफोन कहा सही काम में इस्तेमाल करना – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस.. 162 मेधावी छात्राओं को सीएम धामी ने बांटे स्मार्टफोन कहा सही काम में इस्तेमाल करना

देहरादून

राज्य सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में टॉप करने वाली मेधावी छात्राओं को स्मार्टफोन की सौगात दी गई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बालिकाओं को स्मार्ट फोन को सही काम के लिए इस्तेमाल किये जाने की भी सीख दी।

सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दर्शन हाल में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर

ब्लॉक और जिला स्तर की 162 टॉपर बालिकाओं को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्मार्टफोन वितरित किये गए। इस मौके पर विभाग की ओर से बताया गया कि यह स्मार्टफोन महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की बाल कल्याण निधि के अंतर्गत संचालित बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत खरीदे गए हैं ।

साथ ही ये भी जानकारी दी गयी कि जो स्मार्टफोन है रहे हैं, उसमें महिला सुरक्षा से संबंधित पैनिक बटन महिला हेल्पलाइन नंबर समेत अन्य ऐप अपलोड किए गए हैं । जिससे कि जरूरत पड़ने पर बेटियां अपने स्मार्टफोन के माध्यम से मदद ले सकें।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश में भ्रूण हत्या पर 100% विराम लगाने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। तभी उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ ही देवी की भूमि बन सकेगा।

वहीं बालिकाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार छात्र-छात्राओं के लिए मैत्री पोर्टल लेकर आ रही है। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को देश और दुनिया की जानकारी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बालिकाओ को जो स्मार्ट फोन दिए जा रहे हैं इसका पूरा इस्तेमाल अपना भविष्य बनाने के लिये ही करें।इस दौरान मजाकिया लहज़े में उन्होंने अपने 8 साल के बेटे की बात बताते हुए बोला की आजकल बच्चा-बच्चा फोन पर ही लगा है तो ऐसा आपको बिल्कुल नहीं करना है।

इस मौके पर विभाग के सचिव हरिचंद सेमवाल, डिप्टी डायरेक्टर एसके सिंह, डीपीओ एके मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.