दून के इस क्षेत्र को फ्रीज करने के बाद हुए 2 साल, विकास कार्यं ठप्प, क्षेत्र के लोगों की आवाज उठाएगी कांग्रेस – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून के इस क्षेत्र को फ्रीज करने के बाद हुए 2 साल, विकास कार्यं ठप्प, क्षेत्र के लोगों की आवाज उठाएगी कांग्रेस

देहरादून

रायपुर को 2023 में विधानसभा बनाने को लेकर क्षेत्र को फ्रीज करने को लेकर कांग्रेस विरोधस्वरूप आंदोलन करने जा रही है।

फिलहाल जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा।

जिलाधिकारी को जिला मुख्यालय देहरादून में ज्ञापन देने के लिए सोमवार 10 फरवरी को दोपहर का समय निश्चित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस महामंत्री महेंद्र सिंह नेगी,प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल,प्रदेश सचिव परवीन त्यागी टीटू संयुक्त रूप से कांग्रेसजनों की अगुवाई करेंगे।

उन्होंने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए बताया कि 22 मार्च 2023 में शासन द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार……..

राज्यपाल, उत्तराखण्ड नगर एवं ग्राम नियोजन तथा विकास अधिनियम, 1973 की धारा 7 के अन्तर्गत रायपुर, जनपद देहरादून एवं उसके समीप के क्षेत्रान्तर्गत विधानसभा परिसर एवं अन्य राजकीय कार्यालय भवनों के निर्माण हेतु उत्तर में रायपुर से थानों रोड तक, दक्षिण में मुख्य हरिद्वार रोड तक, पश्चिम में ऑर्डिनेन्स फैक्ट्री की सीमा को छोड़ते हुए नाले के पूरब में हरिद्वार रोड तक तथा पूरब में दूनघाटी महायोजना के भोपाल पानी, बडासी ग्राण्ट एवं काली माटी ग्राम की सीमा तक के क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए फ्रीज जोन घोषित किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

इस क्षेत्र में समस्त प्रकार के निर्माण/विकास गतिविधियां, इस क्षेत्र की महायोजना निर्माण तक प्रतिबंधित रहेंगी।

Signed by Anand Bardhan Date: 22-03-2023 11:42:56

(आनन्द बर्द्धन) अपर मुख्य सचिव

प्रतिलिपिः-

निदेशक, राजकीय मुद्रणालय, रुड़की, हरिद्वार, उत्तराखण्ड को इस आशय से प्रेषित है कि प्रश्नगत अधिसूचना को असाधारण गजट के विधायी परिशिष्ट में 50 प्रतियाँ मुद्रित करते हुए शासन को उपलब्ध कराने का कष्ट करेंगे।

(राजेन्द्र सिंह पतियाल) संयुक्त सच

पार्टी के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह नेगी बताते हैं कि रायपुर एवं समीपवर्ती क्षेत्रों को विधानसभा परिसर एवं अन्य राजकीय कार्यालय भवनों के निर्माण हेतू मास्टर प्लान निर्माण हेतू 22 मार्च 2023 को 6 माह के लिए फ्रीज जोन घोषित किया गया था। इसके अंतर्गत इस क्षेत्र में समस्त प्रकार के निर्माण विकास गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। आमजन की परेशानियों से उच्च पदों पर बैठे लोगों का कोई लेना देना ही नहीं है।

प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पोखरियाल बताते है कि अब लगभग 2 वर्ष व्यतीत होने के बाद भी यह क्षेत्र फीज जोन से नहीं हटाया गया है। जिस कारण स्थानीय नागरिकों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ अपने पदों पर बैठे हैं आम जन की आवाज इनके कानो तक नहीं पहुंच पा रही हे।

पार्टी के प्रदेश सचिव परवीन त्यागी टीटू बताते हैं कि निजी भवनों तक के नक्शे भी पास नही हो पा रहे है तथा क्षेत्र के सभी विकास कार्य ठप्प है। अगर एमडीडीए से नक्शे की बात की जाती है तो फ्रिज जोन का हवाला दे दिया जाता है। इससे पहले कि जनता सड़कों पर उतरे शासन को इसका हल निकाल लेना चाहिए।

बताया गया कि यदि क्षेत्र के लोगों की बात नहीं मानी गई और फ्रीज जोन नहीं हटाया गया तो कांग्रेस पार्टी क्रमिक रूप से आंदोलन करने की तैयारी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.