केजरीवाल को मिली जमानत,भाजपा का प्रायोजित षड्यंत्र जनता देख चुकी है,अब भाजपा को अपनी जमानत बचाने की जुगत करनी चाहिए..डीके पाल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

केजरीवाल को मिली जमानत,भाजपा का प्रायोजित षड्यंत्र जनता देख चुकी है,अब भाजपा को अपनी जमानत बचाने की जुगत करनी चाहिए..डीके पाल

देहरादून

शुक्रवार को देहरादून स्थित आप मुख्यालय पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को जमानत देने के उपलक्ष्य मे कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे को मिठाई बाँटकर बधाई दी गई।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि माननीय अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत भविष्य मे भाजपा की जमानत जब्त करेगी।

सर्वोच्च न्यायालय से जाँच एजेन्सियों को मिली फटकार के बाद आज देशवासियों को यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली का कथित शराब घोटाला भाजपा का एक प्रायोजित कार्यक्रम था।

इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री

डीके पाल, सचिव शोएब अंसारी, संयुक्त सचिव श्यामलाल नाथ,जसबीर सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष सचिन थपलियाल,महानगर अध्यक्ष शरद जैन, महामंत्री जितेन पंत, उपाध्यक्ष सुशील सैनी, सचिव रविन्द्र चौधरी, श्यामबाबू पाण्डे,इकबाल राव,राधा, वसीम, सी पी सिंह आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.