किच्छा विधायक हाथों में हथकड़ी और पैरो में बेड़ी पहन पहुंचे विधानसभा, कराया प्रवासी भारतीयों को बेइज्जत कर विदेश से वापस भेजने पर विरोध दर्ज – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

किच्छा विधायक हाथों में हथकड़ी और पैरो में बेड़ी पहन पहुंचे विधानसभा, कराया प्रवासी भारतीयों को बेइज्जत कर विदेश से वापस भेजने पर विरोध दर्ज

देहरादून
बृहस्पतिवार को उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन खटीमा सीट से कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने हाथों और पैरों में बेड़ियां पहनकर विरोध दर्ज किया।वह हाथ पैरों में बेड़ियां पहनकर विधानसभा पहुंचें थे।
कांग्रेसी विधायक का यह विरोध अमेरिका द्वारा अवैध रूप से अमेरिका में रह रहें भारतीय प्रवासियों को जंजीरों में बांधकर सैन्य विमानों से वापस भारत भेजने की नीति के खिलाफ था।
भुवन कापड़ी ने अमेरिका द्वारा भारतीय नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि दुनिया भर के देशों में वहां की सरकारों द्वारा अपने नागरिकों को अमेरिका से सुरक्षित और इज़्ज़त के साथ वापस उनके मुल्क लाया जा रहा है। लेकिन भारतीय नागरिकों को अमेरिका के द्वारा जंजीरों में बांधकर भारत वापस भेजने की खबरें सामने आ रही हैं। जो भारत सरकार के लिए अपने आप में शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस मसलें पर चुप क्यों है और क्यों वह अपने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा नहीं कर पा रही है। इस पर आवाज उठनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.