कुलदीप नेगी बने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश सचिव – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कुलदीप नेगी बने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के प्रदेश सचिव

देहरादून

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय गर्वनिंग बोर्ड नई दिल्ली दवारा कुलदीप सिंह नेगी को आयोग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।

टिहरी गढ़वाल के ग्राम सौन्दकोटी निवासी कुलदीप सिंह नेगी को उनके अनुभव एवं उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में समाज के प्रति किये गये कार्यो को देखते हुये अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय आयोग का सचिव नियुक्त किया गया।

कुलदीप सिंह नेगी पूर्व में कई राजकीय विभागों में विभिन्न माध्यमों से सेवाए दे चुके हैं । श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में भी कुलपति के निजी सचिव जैसे अहम पदो के पदीय दायित्वों का भी निर्वाहन श्री नेगी द्वारा किया गया। कोविड में आम- जनमानस की मदद में भी उनकी सक्रिय भूमिका रही है। कई मंचों में उन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संतोष बजाज ने कहा कि किसी भी तरह के मानवाधिकार उल्लंघनों, उत्पीडन जैसे महिला उत्पीडन, पुरुष उत्पीडन, डोरी/दहेज, हत्या, बलात्कार, यातना, बाल दुव्र्यवहार, श्रम शोषण, धोखाधडी, भ्रष्टाचार , झूठे आरोप, पुलिस प्रशासन द्वारा असहयोग और मैलिक अधिकार का उल्लंघन जैसे अवैध कृत्यों आदि से पीड़ित लोगों की मदद करना और उन्हें न्याय दिलाने में सहयोग करना है। मानवाधिकारों की रक्षा और पीड़ितों का सहयोग ही आयोग का प्रथम उद्देश्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *