देहरादून/यूएस नगर/खटीमा
उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली क्षेत्र में तमंचे की नोक में बदमाशो ने पेट्रोल पंप सेल्समैन से 47 हजार की नगदी लूट डाली।लूट की घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।।
वारदात को दो बाईकों में आए 6 बदमाशो ने अंजाम दिया। बदमाशो ने देर रात खटीमा के झनकट स्थित गुरुनानक पेट्रोल पम्प में लूट की वारदात को अंजाम दिया ।खटीमा कोतवाली पुलिस के अनुसार लूट को अंजाम देने वाले बदमाशो की धर पकड़ हेतु पुलिस जुट चुकी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत खटीमा कोतवाली क्षेत्र में फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप के सेल्समैन से बाइक सवार बदमाशो द्वारा तमंचे की नोक पर 47 हजार की नगदी लूटने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। हालांकि वायरल वीडियो शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है। पूरे घटनाक्रम के अनुसार खटीमा कोतवाली के झनकट इलाके में स्थित गुरु नानक पैट्रोल पंप स्वामी बलविंदर सिंह के अनुसार देर रात नानकमत्ता की तरफ से दो बाईकों में 6 बदमाश उनके पेट्रोल पंप में आए। जिन्होंने तमंचे की नोक पर सेल्समैन से 47 हजार की नगदी लूट ली। साथ ही मात्र 42 सेकंड में उक्त वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। सीसीटीवी में कैद हुए वीडियो के अनुसार बदमाश वेशभूषा के अनुसार से उत्तर प्रदेश देहात इलाको के नजर आ रहे हैं।