देहरादून स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्व.एचसी बजाज मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2024 का हुआ उद्घाटन

देहरादून

देहरादून स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में टूर्नामेंट शनिवार को पवैलियन मैदान पर शुरू हुआ पहला मैच 13वी गढ़वाल राइफल और गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया।

आज खेले गए उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि हीरा सिंह बिष्ट पूर्व विधायक व मंत्री रहे वह गेस्ट ऑफ ऑनर शपीसी वर्मा मौजूद रहे।

शनिवार के उद्घाटन मैच के शुरुआत में ही सेना की टीम के अंकित सिंह के गोल के सहारे बढ़त बना ली थी एक गोल से पिछड़ने के बाद गढ़वाल स्पोर्टिंग के खिलाड़ियों ने बराबरी पर आने का भरसक प्रयास किया लेकिन पहले हाफ की समाप्ति तक वे सफल नहीं हो पाए दूसरे मैच में स्थानीय टीम गढ़वाल स्पोर्टिंग क्लब ने शुरुआत से ही विपक्ष टीम पर अच्छा दबाव बनाया जिससे खेल के 48वे मिनट में शोभित ने बाएं छोर से शानदार गोल कर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया इसके बाद खेल समाप्ति की सीटी बजने तक दोनों टीम में एक-एक से बराबरी पर रहे फैसले के लिए हुए टाई ब्रेकर में गढ़वाल सपोर्टिंग क्लब ने 5-4 से अन्तर से मुकाबला को अपने नाम किया।

शनिवार खेले गए टूर्नामेंट के दूसरे मैच में नालापानी फुटबॉल क्लब और 15वीं के ए के राइफल की टीम में टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए एक दूसरे पर गोल करने की भरसक कोशिश की लेकिन मैच के अंत तक कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो पाई अंततः मैच का फैसला टाईब्रेकर के द्वारा किया गया जिसमें नालापानी फुटबॉल क्लब ने चार तीन के स्कोर से इस मुकाबले को अपने नाम कर अगले दौर में प्रवेश किया।

कल टूर्नामेंट में के दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच सुंदर वाला फुटबॉल क्लब व 9 वी मैक इनफ के बीच 2:00 बजे से खेला जाएगा वह दूसरा मैच दून ईग्लस फुटबॉल क्लब व 17वीं जेएके राइफल के बीच 3:30 से खेला जाएगा।

उद्घाटन सत्र के दौरान देवेंद्र सिंह गोसाई,सुदेश शर्मा ,राजेश ममगांई,गुरु चरण सिंह,कुमार थापा,नीनू सहगल, विजय प्रताप मल्ला,मोहसिन खान,वीरेंद्र रतूड़ी, निर्मल कुमार,एसके शार्की पीसी खंतवाल,बी राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.