देहरादून
भारतीय पुलिस सेवा तथा राज्यान्तर्गत प्रान्तीय पुलिस सेवा के निम्नलिखित अधिकारियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित स्तम्भ-3 में उल्लिखित पदों में से, स्तम्भ 4 में उल्लिखित पदभार से अवमुक्त करते हुए स्तम्भ-5 में उल्लिखित पद पर तत्काल प्रभाव से जनहित/कार्यहित में स्थानान्तरित/ तैनात किया जाता है…
बताते चले कि रिद्धिम अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक, एस०डी०आर०एफ० एवं विशेष सचिव, गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन दिया गया है।
वहीं पुलिस महानिरीक्षक, एस०डी०आर०एफ० एवं विशेष सचिव, गृह विभाग, उत्तराखण्ड शासन के पद से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक, कुमाऊं परिक्षेत्र, नैनीताल बनाया गया है।