नैनीताल में तेंदुए और बाघ के हमले जारी, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नैनीताल में तेंदुए और बाघ के हमले जारी, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल

देहरादून/भवाली

नैनीताल जिले के बेतालघाट क्षेत्र में तेंदुए और बाघ के हमले लगातार जारी हैं।

रविवार शाम को भी हल्ड्यानी गांव में तेंदुए ने खेतों में बकरी चरा रहे एक ग्रामीण पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हालांकि, ग्रामीण ने साहस दिखाते हुए तेंदुए पर पत्थर फेंककर और शोर मचाकर अपनी जान बचाई।

मिली जानकारी के अनुसार, शाम करीब साढ़े चार बजे हल्ड्यानी गांव में दयाल चंद्र (50) बकरी चरा रहे थे, तभी अचानक तेंदुए ने उनपर हमला कर दिया। दयाल ने तत्परता से तेंदुए को पत्थर फेंककर और आवाज लगाकर मदद के लिए ग्रामीणों को बुलाया। ग्रामीणों को आते देख तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया। घायल दयाल को उनके परिजन बेतालघाट सीएचसी ले गए, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार मिला। इस घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है।

स्थानीय लोग बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से तेंदुए की उपस्थिति बनी हुई है, लेकिन वन विभाग ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है। हाल ही में जोशीखोला में एक व्यापारी ने दो तेंदुओं को देख अपनी बाइक भगाकर अपनी जान बचाई थी। वहीं, ओखलढुंगा क्षेत्र में सात जनवरी को बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने इन घटनाओं की सूचना वन विभाग को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.