नेपाल के हालात देखते हुए उत्तराखंड सरकार एलर्ट मोड पर, नेपाल।की सीमा सेक्लज तीन जिलों में एलर्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नेपाल के हालात देखते हुए उत्तराखंड सरकार एलर्ट मोड पर, नेपाल।की सीमा सेक्लज तीन जिलों में एलर्ट

देहरादून/नई दिल्ली

भारत के पड़ोसी देश नेपाल में हड़कंप मचा हुआ है। हर जगह Gen-Z प्रदर्शन की आग फैल चुकी है। नेपाल में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए उत्तराखंड भी एलर्ट मोड पर है। मंगलवार की शाम को ही सीएम धामी ने उच्चाधिकारियों की बैठक ली थी। बैठक में हुए निर्णय के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तराखंड के तीन जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही नेपाल से लगे जिलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

नेपाल में चल रही राजनैतिक अस्थिरता और अराजकता चल रही है। इन हालातों को देखते हुए नेपाल से सटे राज्यों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। उत्तराखंड में भी कई जिलों को जो नेपाल की सीमा से लगे हुए है उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इसको लेकर दिशा निर्देश दे दिए हैं।

उत्तराखंड पुलिस के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद ये कदम उठाए गए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से नेपाल से बॉर्डर शेयर करने वाले जिलों पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई। इन जिलों में सतर्कता को बढ़ाए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए है। साथ ही पेट्रोलिंग और चेकिंग अभियान बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

खबरों की माने तो जिलों के अधिकारियों के साथ भी सोशल मीडिया को लेकर खास निर्देश दिए गए है। उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सख्स निगरानी के आदेश दिए गए है। साथ ही उत्तराखंड पुलिस को ज्वाइंट पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं।

बताते चलें कि नेपाल में आठ सितंबर से ही हिंसक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। जिसमें अब तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। घायलौं की तादाद लगातार बढ़ रही है। गुस्साए युवाओं ने संसद भवन, मत्रियों के घर पर पथराव कर आग लगा दी है इसके साथ ही पूर्व पीएम और वित्त मंत्री को तो सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया है। ऐसे हालातों के चलते उत्तराखंड के भी एलर्ट किया जाना जरूरी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.