महिला कांग्रेस ने वन मुख्यालय में बाघ, बन्दर, हाथी के हमलों पर घेरा, भालु, बाघ को लेकर किया प्रदर्शन,सौंपा मांगो भरा ज्ञापन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

महिला कांग्रेस ने वन मुख्यालय में बाघ, बन्दर, हाथी के हमलों पर घेरा, भालु, बाघ को लेकर किया प्रदर्शन,सौंपा मांगो भरा ज्ञापन

देहरादून

प्रदेशभर मे विभिन्न क्षेत्रों में बाघ, हाथी, भालू के लगातार बढ़ रहे हमलों से जनता की रक्षा करने को लेकर महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के नेतत्व में देहरादून राजपुर रोड वन मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर बोलते हुए आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने कहा कि में वन्यजीव जैसे भालु, बाघ, हाथीयों, बन्दरों, सुअर से जनमानस की सुरक्षा करने में सरकार व वन विभाग की उदासीनता जान लेवा होती जा रही है। वन विभाग मात्र सजावटी विभाग बन कर रह गया है। अवैध खनन और खनन की गाड़ियों से वसूली करने की सिवा विभाग जनता को सुरक्षा करने में असफल रहा है।

पिछले कुछ समय पूर्व भी प्रदर्शन किया गया था खेद है कि उस पर अभी तक भी कोई कार्यवाही नही हुई है इसलिए पुनः आपसे निवेदन है कि देहरादून जनपद सहित प्रदेशभर मे विभिन्न ग्रमीण क्षेत्रों व शहर में बाघ, भालु, हाथीयों, बन्दरों आदि से पहाड़ व देहरादून नगरवासी अत्यधिक पीड़ित है।

पहाड़ भर नित वन जीवों के हमले निरंतर बढ़ रहें, लोगो की जान जा रही है मैदानी इलाकों में भी जगंली हाथीयों से फसल व जान.माल की हानि को निरंतर भारी हानि हो रही है वहीं बन्दरों के निरंतर आक्रमण से नगरवासी भी लगातार पीड़ित हो रहे है। भालु, बाघ ने कई लोगो को अपना निवाला बनाया है इससे रक्षा के लिए हर ड़ीएफओ क्षेत्र में ट्रेन्कुलाईजर गन, रस्सी जाल की अतिरिक्त व्यवस्था की जानी चाहिए।

हरीश रावत जी के नेतृत्व वाली सरकार ने बन्दर व सुअर बाड़े बनाने के लिए योजनाये बनाई थी व इसके लिए बजट भी स्वीकृत किया गया था परन्तु वन विभाग की लापरवाही के कारण उपरोक्त योजना क्रियांवित नही हो पाई है। वहीं बन्दरों व सुअर के आतंक से जनता त्राही-त्राही कर रही है और बन्दरों के हिसंक आक्रमण भी लगातार बढ़े है। इसी प्रकार से हाथीयों को आबादी की ओर आने से रोकने के लिए भी योजनाये बनाई गई थी जिस पर विभाग के उदासीन रवईये के कारण कुछ नही हो पाया है उनके हिसंक हमले लगातार फसलों व लोगो के लिए प्राण घातक होते जा रहे है। बताया जाता है कि कैम्पा में व अन्य मदों में इसके लिए धनराशि की व्यवस्था हो रखी है, फसलों व जान-माल की हानि का मुआवजा देने में भी वन विभाग कौताही कर रहा है, विभाग इस ओर भी आख मूदें बैठा है।

आशा है कि बाघ, हाथी, बन्दर, सुअर आदि से जनता की जान.माल, खेती की सुरक्षा को सुनिश्चित करने व बन्दर व सुअर बाड़े बनाने के लिए उचित कार्यवाही करने के निर्देश देने का कष्ट करें। इस अवसर पर उर्मिला थापा, पुष्पा पंवार, रेखा डिंगरा, अनुराधा तिवारी, बबिता सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *