मक्कू मेले से लौट रही मैक्स दुर्घटनाग्रस्त, मेक्स सवार 6 लोगों में 4 घायल जबकि 2 की मौके पर हुई मौत,गाड़ी की टक्कर से 6 वाहन क्षतिग्रस्त

देहरादून/रुद्रप्रयाग

गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीरी बाजार में भारतीय स्टेट बैंक शाखा के समीप एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मैक्स में 8 लोग सवार थे, जिनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में छह लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि भेजा गया है। घटना शाम को करीब साढ़े छह बजे की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मक्कूमठ में शनिवार को मेले का आयोजन किया गया था। इस मैक्स वाहन में सवार सभी लोग फेरी का काम करते हैं। दुर्घटना में विकास पुत्र श्रीराम, ग्राम किसरौला, बिजनौर, उत्तर प्रदेश और शिशुपाल, निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस दुर्घटना में सड़क किनारे पार्किंग किए गए छह दुपहिया वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

 

घायल व्यक्तियों का विवरण….

1- टिप्पू पुत्र श्री जगराम सिंह, उम्र- 42 वर्ष, निवासी जिला बिजनौर (उ0प्र0)

2- सुनिल पुत्र श्री रामकुमार, उम्र 32 वर्ष, निवासी जिला बिजनौर (उ0प्र0)

3- जौनी कुमार पुत्र ऋषिपाल सिंह, उम्र 28 वर्ष, वर्ष, निवासी जिला बिजनौर (0502)

4- सुनिल कुमार पुत्र लीलापथ सिंह, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम जवलपुर। दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची और राहत, बचाव कार्य किया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी धर्मेंद्र सिंह बिष्ट ने भी दुर्घटनाग्रस्त वाहन का मौका मुआयना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.