एमडीडीए के अधिकारी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जी-20 की तैयारियों के मद्देनजर सौन्दर्यीकरण एंव साज-सज्जा के कार्यों को 20 मई तक पूर्ण करें… वीसी बंशीधर तिवारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एमडीडीए के अधिकारी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर जी-20 की तैयारियों के मद्देनजर सौन्दर्यीकरण एंव साज-सज्जा के कार्यों को 20 मई तक पूर्ण करें… वीसी बंशीधर तिवारी

देहरादून

जी-20 सम्मेलन की तैयारियों का एमडीडीए वीसी बंशीधर तिवारी ने शुक्रवार को जायजा लिया। उन्होंने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर सौन्दर्यीकरण एवं आउटडोर मीडिया का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एमडीडीए द्वारा किये जा रहे पुष्पवाटिका एवं सौन्दर्यीकरण कार्यों का अवलोकन करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि न हो इस बात को गंभीरता से लिया जाए,साथ ही दिये गए निर्देश के अनुसार कार्यों को समय पर पूर्ण कर लिया जाय। वहीं उन्होंने आउटडोर मीडिया द्वारा स्थापित किये जा रहे डिस्पले सामग्री का अवलोकन करते हुए कहा सम्पादित कार्यों में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे इस बात को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने एमडीडीए के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौन्दर्यीकरण एंव साज-सज्जा के कार्यों को 20 मई तक पूर्ण करेंगे।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोनवाल, अधिशासी अभियंता सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.