घर-घर जाकर मतदाताओं से की मुलाकात,दिन भर चले इस अभियान में मतदाताओं से मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स.. विरेंद्र पोखरियाल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

घर-घर जाकर मतदाताओं से की मुलाकात,दिन भर चले इस अभियान में मतदाताओं से मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स.. विरेंद्र पोखरियाल

देहरादून

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने बुधवार को घर-घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने वचन पत्र भी सौंपा। उन्होंने लोगों से वादा किया कि वह जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए हमेशा खड़े मिलेंगे।

मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि चुनाव प्रचार में जो समय मिला, उसमें उन्होंने दून के सभी 100 वार्डों में पहुंचने का प्रयास किया। इस दौरान अधिक से अधिक घरों और लोगों तक पहुंचने का प्रयास भी किया। पोखरियाल ने कहा कि पूरे अभियान के दौरान एक बात साफ तौर पर नजर आ रही थी कि लोगों में काफी गुस्सा है। वह मौजूदा हालात से नाराज हैं। स्मार्ट सिटी को लेकर खुद ही सवाल पूछ रहे हैं। पेड़ों के अंधाधुंध कटान को लेकर लोगों ने गंभीर चिंता जताई है। दून के बदलते स्वरूप को लेकर उनकी चिंताओं को हमने पूरे प्रचार अभियान के दौरान समझने का प्रयास किया और ग्रीन दून का एजेंडा भी सामने रखा। पोखरियाल ने कहा कि 42 आंदोलनकारियों की शहादत से यह राज्य बना है, लेकिन आज भी हमारे सपनों का उत्तराखंड आज भी नहीं बन पाया है। जो गांव नगर निगम में शामिल हुए, उनका विकास तो पूरी तरह ठप पड़ा है।। उन्होंने कहा कि उन्हें मेयर की जिम्मेदारी मिली तो किसी भी तरह का दाग नहीं लगने दूंगा। उन्होंने कहा कि कार्यालय में बाकायदा शिकायत पेटी रखी जायेगी जो 15 दिन में खुलेगी और आपकी शिकायतों को दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रीन दून बनाने के लिए ढाई लाख पेड़ लगाए जाएंगे उन्होंने कहा कि जिसमें से 70 प्रतिशत पेड़ो को बचाने के लिए प्रयास किए जाएंगें। इस अवसर पर उनके साथ कई समर्थक शामिल रहे।

वहीं दूसरी ओर अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर चकराता के कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह, देहरादून मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता लालचंद शर्मा ने देहरादून के किशननगर चौक स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि राम मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि यह भारत की सांस्कृतिक धरोहर और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों का प्रतीक है। कांग्रेस पार्टी भगवान राम के संदेशों – ‘सत्य, न्याय और समानता’ को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। रामराज्य का आदर्श केवल वादों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इसे हर नागरिक के जीवन में महसूस किया जाना चाहिए।

देहरादून मेयर प्रत्याशी विरेंद्र पोखरियाल ने कहा, भगवान राम के आदर्श केवल एक समुदाय या वर्ग तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे सभी भारतीयों के लिए प्रेरणा और वह हर व्यक्ति के हृदय में बसते हैं। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि धर्म और संस्कृति का उद्देश्य समाज में भाईचारे और समरसता को बढ़ावा देना है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि राम मंदिर जैसे ऐतिहासिक और आध्यात्मिक प्रतीक के माध्यम से सामाजिक विकास और शांति को बढ़ावा दें।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल चंद शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा, राम मंदिर का निर्माण एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि इस प्रतीक का उपयोग समाज में सकारात्मकता और एकता को बढ़ावा देने के लिए किया जाए। कांग्रेस हमेशा से धर्म को समाज में विभाजन के लिए नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने के माध्यम के रूप में देखती है। इस अवसर पर हमें भगवान राम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर गरीब, वंचित और हर जरूरतमंद की मदद के लिए काम करना चाहिए।”

कार्यक्रम के दौरान राधा-कृष्ण मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन में भाग लिया और भगवान श्रीराम की मर्यादा और आदर्शों के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर निवर्तमान पार्षद कोमल वोहरा, संजय काला, राजू प्रजापति, संजय कन्नौजिया, पंकज क्षेत्री, दिवान सिंह तोमर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *