मां गंगा की डोली मुखवा से हुई रवाना,मंगलवार सुबह 1030 पर खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, सीएम धामी कापाटोद्घाटन कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मां गंगा की डोली मुखवा से हुई रवाना,मंगलवार सुबह 1030 पर खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, सीएम धामी कापाटोद्घाटन कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग

देहतकरादून/उत्तरकाशी

सोमवार को मां गंगा की उत्सव डोली मुखवा (मुखीमठ) से सुरक्षा व्यवस्था के बीच ढोल-नगाड़ों व आर्मी बैंड की धुन में हजारों श्रद्धालुओं के साथ “हर-हर गंगे, जय माँ गंगे” के जयकारे करते हुए रवाना हुई।

गंगोत्री धाम के लिए डोली प्रस्थान कर चुकी है, मां गंगा का रात्रि विश्राम भैरवघाटी स्थित भैरव मंदिर में होगा।

वहीं मंगलवार की प्रातः मां गंगा की उत्सव डोली भैरव मंदिर से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान करेंगी। जहाँ अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर ठीक 10 बजकर 30 मिनट पर विधि विधान के साथ गगोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे।

बताते चलें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 30 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट दर्शन खुलने के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच रहे हैं ।

प्राप्त कार्यक्रमानुसार मुख्यमंत्री प्रातः 9 बजे जी.टी.सी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान कर प्रातः 9.30 बजे आर्मी हैलीपैड हर्षिल पहुंचेगे। उसके बाद कार द्वारा प्रातः 9.50 बजे हर्षिल से प्रस्थान कर प्रातः10.20 बजे गंगोत्री धाम पहुंचकर कपाटोद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.