दून में लिया अभिनव चौहान और मानवी पटेल अभिनीत गढ़वाली फिचर फिल्म असगार का मुहूर्त शॉट

देहरादून

शुक्रवार को जोगीवाला स्थित स्टूडियो में गढ़वाली फीचर फिल्म असगार का मुहूर्त मुहूर्त शॉर्ट किया गया ।

आयुषी फिल्म्स के बैनर तले बन रही ये फिल्म उत्तराखंड की अति प्राचीन दंतकथा पर आधारित एक अत्यंत रोमांचक और मधुर संगीत से सजी फिल्म है, फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री मानवी पटेल और उनके साथ उत्तराखंड के उभरते कलाकार अभिनव चौहान है।

बताते चलें कि अभिनेत्री मानवी पटेल ने इसके पूर्व उड़िया फिल्म ओए अंजलि में शानदार अभिनय किया है, यह उनकी दूसरी बहुप्रतिक्षित फिल्म है। आयोजन में आए सभी अतिथियों और टीम के सदस्यों ने आयुषी फिल्म की प्रोड्यूसर सुमन वर्मा की प्रशंसा करते हुए उनका आभार प्रकट किया।

आयुषी फिल्म्स प्रादेशिक भाषा की फिल्में बनाने में एक अग्रणी भूमिका निभा रहा है। सभी ने आयुषी फिल्म और प्रोड्यूसर सुमन वर्मा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आयोजन का समापन किया।

इस अवसर पर अभिनेता बलराज नेगी,अनुज जोशी,मनोज ज्याड़ा,अनिल शर्मा,मानवी पटेल ,अभिनव चौहान आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.