यूपीसीएल द्वारा प्रदेश भर में लगाये जा रहे हैं बहुउद्देशीय शिविर,जिसमें उपभोक्ताओं को SMS से बिल,बकाया रकम की वसूली समेत शिकायतों का समाधान भी है शामिल.. एम डी यूपीसीएल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

यूपीसीएल द्वारा प्रदेश भर में लगाये जा रहे हैं बहुउद्देशीय शिविर,जिसमें उपभोक्ताओं को SMS से बिल,बकाया रकम की वसूली समेत शिकायतों का समाधान भी है शामिल.. एम डी यूपीसीएल

देहरादून

प्रबन्ध निदेशक के निर्देशानुसार उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु प्रदेश भर में बहुउददेश्य शिविरों/मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उपभोक्ताओं की सुविधा को प्राथमिकता पर रखने एवं शतप्रतिशत राजस्व प्राप्ति हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। प्रबन्ध निदेशक द्वारा उपखण्ड स्तर पर लगाये जा रहे शिविरों में उच्च अधिकारियों द्वारा समय-समय पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहकर प्रगति का अनुश्रवण तथा कैम्पों में नये विद्युत संयोजन, मीटररिंग एवं बिलिंग से जुड़ी समस्याओं का निराकरण इत्यादि जैसे मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। साथ ही प्रबन्ध निदेशक द्वारा बैठक में सभी निदेशकों तथा उनके अधीनस्थ समस्त अधिकारियों को राजस्व लक्ष्यों के सापेक्ष शतप्रतिशत राजस्व वसूली की प्राप्ति हेतु निम्नानुसार निर्देशित किया गया…

👉1. प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीएल द्वारा खण्डवार सभी अधिकारियों को राजस्व लक्ष्य के सापेक्ष शत्प्रतिशत् वसूली तथा सभी उपखण्डों में मेगा कैम्प / शिविर लगाने व उसका प्रचार प्रसार किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

👉2. सभी खण्डों में बकाया धनराशि वाले संयोजनों के विरूद्ध नोटिस जारी करने एवं पिछले बकाया की भी वसूली किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

👉3.अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर सभी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहकर राजस्व वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा बेहतर प्रदर्शन करने वाले मण्डलों, खण्डों एवं उपखण्डों को सम्मानित किया जायेगा।

👉4.UPCL द्वारा प्रदान की जाने वाली ऑनलाइन सर्विसिज का लाभ अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को पहुँचाने, ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त राजस्व में वृद्धि, उपभोक्ताओं के साथ बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित करने तथा उपभोक्ताओं को SMS से बिल उपलब्ध कराने हेतु सभी फील्ड अधिकारी अपने अधीनस्थ क्षेत्र के समस्त विद्युत उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर एकत्र करने हेतु व्यापक अभियान चलायेंगे और उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बरों को सिस्टम में पंजीकृत करना अवश्यमेव सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.