उत्तराखंड बेसबॉल संघ के तत्वाधान में तीसरे विनय विंडलास मेमोरियल आल इंडिया क्लब बेसबॉल टुर्नामेन्ट का फाइनल मैच में मुंबई रॉकर्स ने शानदार जीत की हासिल

देहरादून

पवेलियन ग्राउंड मे रविवार को उत्तराखंड बेसबॉल संघ के तत्वाधान में तीसरे विनय विंडलास मेमोरियल आल इंडिया क्लब बेसबॉल टुर्नामेन्ट का समापन हो गया।

रविवार को फाइनल मैच मुंबई रॉकर्स मुंबई और सिटी हॉक क्लब चंडीगढ़ के बीच खेला गया जिसमें मुंबई रॉकर्स ने शानदार जीत हासिल कर प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम किया।

पवेलियन ग्राउंड में खेले गए पांच इनिंग के मुकाबले की पहली इनिंग में मुंबई रॉकर्स ने 04 रन बनाए जबकि सिटी हॉक क्लब चंडीगढ़ कोई भी स्कोर नहीं बना पाया, मुंबई की और से मुगल, वेंकटेश, अजय, और चिराग ने एक एक रन बनाएं

दूसरी इनिंग में मुंबई रॉकर्स की ओर से पांच रन बनाए गए।

वेंकटेश अजय तुषार नीरज अभय ने एक एक रन बनाए गए सिटी हॉक अपना खाता खोलने में नाकाम रहा

तीसरी और चौथी इनिंग में मुंबई रॉकर्स और सिटी हॉकी की ओर से भी कोई स्कोर नहीं किया गया

पांचवी और आखिरी इनिंग में चंडीगढ़ मुंबई के आगे नतमस्तक हो गया और फाइनल में बिना स्कोर किये पवेलियन लौट गए इस प्रकार मुंबई ने फ़ाइनल मुकाबला 9 रन से जीत कर ख़िताब अपने नाम किया। विजेता टीम को ट्रॉफी और एक लाख का नगद पुरस्कार, उपविजेता टीम कों 75 हजार और ट्रॉफी मुख्य अथिति लालचंद शर्मा पूर्व महानगर अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदान की गई।

इस अवसर पर अध्यक्ष विमल हरनाल आयोजक सचिव सतीश आनंद सयुक्त सचिव संजीव डोभाल, देहरादून ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष गुरचरण सिंह, संरक्षक यू एन चुल्लू, बृजेन्द्र राणा, राहुल विन्दलास, प्रदीप बिष्ट ज्योतिस घिल्डियाल, एस के अग्निहोत्री, अनंत मिश्रा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

फाइनल मुकाबले के दौरान अंपायर की भूमिका में चरणजीत सैनी, मुख्य प्लेट अंपायर एवं गुरप्रीत सिंह ,फर्स्ट बेस अंपायर .वीर बहादुर मल्ल .सेकंड बेस अंपायर. ममता नेगी. थर्ड बेस अंपायर स्कोर की भूमिका में .पूर्णिमा रावत. मैच टेक्निकल की भूमिका में .रवि कुमार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.