देहरादून/नैनीताल/हल्द्वानी
एसएसपी नैनीताल डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा “भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले महान सेनानी तथा शहीदों की स्मृति” में दो मिनट का मौन धारण किया गया।
पुलिस कार्यालय नैनीताल में एसपी संचार जनपद नैनीताल आर डी मठपाल एवं सीओ हल्द्वानी अमित कुमार द्वारा पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में पुलिस कर्मियों के साथ देश की स्वाधीनता के लिए भारत के पराक्रमी और देश प्रेम की अलख जगाने वाले शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अमूल्य बलिदान का स्मरण करते हुए 02 मिनट का मौन रखा गया।
नैनीताल पुलिस के सभी पुलिस कर्मियों ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखने तथा समाज में सुरक्षित तथा शांतिपूर्ण वातावरण स्थापित करने के लिए अपने कर्तव्य का पूर्ण निष्ठा तथा ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का संकल्प किया।
पुलिस कार्यालय नैनीताल में प्रधान लिपिक हेम चंद्र सती, आंकिक हिमांशु पंत, उपनिरीक्षक अभिसूचना जितेंद्र बिष्ट समेत पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मियों तथा पुलिस बहुदेशीय भवन हल्द्वानी में प्रभारी साईबर सेल गणेश मनोला, निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा, प्रभारी डीसीआरबी राजेंद्र सिंह रावत, प्रभारी महिला हेल्पलाइन सुनीता कुंवर, कथायत उपनिरीक्षक स०पु० राजेंद्र सिंह समेत सभी शाखा प्रभारी और कर्मी मौजूद रहे।
इसी के साथ जिले के सभी थानों/कार्यालयों तथा इकाइयों में पुलिस अधिकारियों/कर्मियों द्वारा भी महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों को स्मरण करते हुए मौन धारण किया गया।
