देहरादून/उत्तरकाशी
आज 1 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस एवम “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के तहत आज जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में आईटीबीपी मातली के जवानों, अमर उजाला फाउंडेशन उत्तरकाशी एवं एनसीसी उत्तरकाशी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें 16 रक्तदाताओं ने रक्तदान एवं 101 रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण करवाया गया।
जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ पी एस पोखरियाल द्वारा सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानस्वरूप प्रमाण पत्र दिए गए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि आज जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर के आयोजन के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के अवसर पर “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत जनपद की समस्त चिकित्सा इकाइयों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आज भी नियमित रूप से स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष में जनपद की चिकित्सा इकाइयों में वृद्धजनों की स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए।
आज जनपद में 60 स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जिनमें 950 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। आज स्वास्थ्य शिविरों में 700 लोगों की उच्च रक्तचाप, 430 लोगों की मधुमेह, 156 लोगों की ब्रेस्ट कैंसर, 395 लोगों की ओरल कैंसर, 342 लोगों की हीमोग्लोबिन जांच, 10 महिलाओं की ए एन सी वहीं 80 लोगों की टी बी स्क्रीनिंग की गई।
उनके द्वारा बताया गया कि पखवाड़े की शुरुआत से आतिथि तक जनपद में 40299 लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा चुकी है।