उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भव्य अभिनंदन समारोह में मौजूद वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में किया कार्यभार ग्रहण – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उत्तराखंड कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भव्य अभिनंदन समारोह में मौजूद वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में किया कार्यभार ग्रहण

देहरादून

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा हाल ही में बड़े परिवर्तन लिए गए थे जिसके तहत जारी की गई लिस्ट के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे करण माहरा के स्थान पर पूर्व निर्देश अध्यक्ष रहे गणेश गोदियाल को पुनःअध्यक्ष पद ओर नियुक्त किया गया है। यू के साथ ही प्रदेश के कद्दावर पार्टी के नेता प्रीतम सिंह और हरक सिंह रावत को भी बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैं।

रविवार को दिल्ली से जौलीग्रांट हवाई अड्डे पहुंचे नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल दल बल के साथ हरक सिंह रावत को लेकर हरिद्वार रोड होते हुए जगह जगह स्वागत कराते हुए राजपुर रोड स्थित प्रदेश मुख्यालय पहुंचे। जहां पर उनका भव्य अभिनंदन किया गया।

खचाखच भरे कांग्रेस भवन परिसर में समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे।

इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा के साथ ही,पूर्व सीएम हरीश रावत, गुरदीप सप्पल,मनोज यादव, भुवन कापड़ी,करन माहरा,प्रीतम सिंह,हरक सिंह रावत,यशपालआर्य, काजी निजामुद्दीन, मनोज रावत आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

इस अवसर पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने संबोधन में केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और बोले कि उत्तराखंड कांग्रेस को जिन्होंने 2027 के चुनावी रण के लिए नई दिशा और नई ऊर्जा देने वाली अनुभवी टीम मैदान में उतारी है, उनका आभार और धन्यवाद।

भाजपा उत्तराखंड को खंड-खंड करने की साजिश में जुटी है कभी कुमाऊं बनाम गढ़वाल, कभी मैदानी पहाड़ी, कभी ठाकुर ब्राह्मण तो कभी एक क्षेत्र को दूसरे से लड़ाने की कोशिश। लेकिन कांग्रेस का हर कार्यकर्ता अब सतर्क है और इस विभाजनकारी राजनीति के “ट्रैप” में नहीं फँसेगा।

हाईकमान ने जिन नेताओं को जिम्मेदारी दी है प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कैंपेन कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह, चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष डॉ. हरक सिंह रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, और उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी यह “पाँच पांडव” भाजपा रूपी “कौरवों” की सेना को 2027 में धूल चटा देंगे।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि “नेतृत्व बदलता है, लेकिन हमारा लक्ष्य नहीं,जनता का विश्वास जीतना, और हर नागरिक के हक़ में खड़ा रहना है। उन्होंने कहा कि “यह संगठन हम सबका है। हम सब मिलकर इसकी ताक़त हैं।”

चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत ने कहा कि भाजपा की ‘तोड़ो उत्तराखंड’ नीति का जवाब कांग्रेस ‘जोड़ो उत्तराखंड’ के संकल्प से देगी। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे नेतृत्व के निर्णय पर पूरा विश्वास रखें क्योंकि यही टीम उत्तराखंड को नई दिशा देगी।

वहीं चुनाव कैंपेन कमेंटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस संगठन में हुआ यह बड़ा फेरबदल प्रदेश में नई ऊर्जा, एकजुटता और विश्वास का प्रतीक है। यह परिवर्तन सिर्फ चेहरे का नहीं, बल्कि परिपक्व सोच और दिशा का बदलाव है।

उन्होंने 27 जिलों के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों सहित सभी पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी और कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि अब वक्त आलोचना का नहीं, योगदान का है, व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं, सामूहिक विजय का है।

निवर्तमान अध्यक्ष एवं सीडब्लूसी के विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर करन माहरा ने कहा कि उत्तराखंड की जनता भाजपा के झूठे नारों और भ्रष्टाचार से ऊब चुकी है। 2027 में प्रदेश की जनता कांग्रेस की जनोन्मुखी नीतियों और पारदर्शी नेतृत्व पर भरोसा जताएगी।

इस अवसर पर नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष और सीडब्लूसी सदस्य गणेश गोदियाल ने कहा कि

हम सब मिलकर उस कांग्रेस की परंपरा को आगे बढ़ाने आए हैं, जिसने देश को जोड़ने और समाज को सशक्त करने की सीख दी।

हम विश्वास दिलाते हैं कि नव नेतृत्व में हर कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा और 2027 का मार्ग प्रशस्त करेगा। हमारा रास्ता कठिन हो सकता है, लेकिन हमारा इरादा अडिग है। आज से हम सब एक नए जोश और नई जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे। हम वादा करते हैं,हमारा हर कदम जनता के विश्वास और संगठन की गरिमा के अनुरूप होगा।

गणेश गोदियाल ने कहा कि अब समय भाषणों का नहीं संघर्ष का है। और हम संघर्ष से कभी पीछे नहीं हटते। जमीन हिलेगी तभी जब कदम तेज़ हों,आज से हर कदम संगठन के लिए समर्पित होगा।

हवा के भरोसे राजनीति नहीं चलती हमको तूफ़ान बनकर आगे बढ़ना है। जोश हमारा था, है और रहेगा बस अब उसे दिशा देने का वक्त है।

अगर सरकार हमसे छीनी गई है तो हम दोगुनी ताक़त से वापस लेकर आएँगे। हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं अन्याय, अहंकार और झूठ से है और इस लड़ाई में हम जीतकर ही लौटेंगे। जहाँ कार्यकर्ता खड़ा हो जाए, वहाँ हार का सवाल ही नहीं उठता,आज से यह संघर्ष हमारा नहीं हम सबका है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मीडिया सलाहकार गुरदीप सिंह सफल सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा मनोज यादव राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी कांग्रेस के सभी विधायक गण सभी नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गण सभी पूर्व विधायक पूर्व मंत्री गण सभी पूर्व जिला अध्यक्ष गण

एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *