सीबीएसई नार्थ जोन स्केटिंग में निवेदिता व कास्वी ने जीता गोल्ड, देहरादून के स्केटरों ने बिखेरी चमक, नेशनल के लिए भी चयनित कुल 5 पदक उत्तराखंड की झोली में

देहरादून

सीबीएसई नार्थ जोन रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट में देहरादून के स्केटर छाए रहे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण व एक रजत समेत 5 पदक अपने नाम किए।

निवेदिता सेमवाल ने एक गोल्ड व एक सिल्वर, कास्वी गुणवंत ने एक गोल्ड व एक ब्रॉन्ज तथा आरुष कृष्ण भट्ट ने एक ब्रॉन्ज मेडल जीता। निवेदिता और कास्वी का चयन सीबीएसई की नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है।

दून इलाइट एकेडमी के स्केटिंग कोच अनमोल सजवान ने बताया की गाजियाबाद के जेएसआर बैंकट्रैक में 29 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक सीबीएसई नार्थ जोन रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

दून इंटरनेशनल स्कूल की निवेदिता सेमवाल ने अंडर-9 इनलाइन 300 मीटर टाइम ट्रायल में गोल्ड तथा 500 मीटर रिंक रेस में सिल्वर मेडल जीता। इसके अलावा एडिफाई वर्ल्ड स्कूल की कास्वी गुणवंत ने अंडर-11 क्वाड 500 मीटर रिंक रेस में गोल्ड व वन लैप रोड रेस में ब्रॉन्ज मेडल तथा आरुष कृष्ण भट्ट ने अंडर -11 इनलाइन वन लैप रोड रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

Leave a Reply

Your email address will not be published.