देहराडून
दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के तत्ववाधान में 40 वां निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 3 से 10 अप्रैल तक श्री गुरु नानक निवास 60 सुभाष रोड पर लगाया जायेगा l
दून सिख वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष स. कृपाल सिंह चावला ने बताया कि श्री महंत इन्द्रेश हस्पताल एवं गुरु राम राय मेडिकल कालेज के सहयोग एवं जिला दृष्टिहीनता निवारण समिति के अन्तर्गत लगाया जाएगा l सभी आप्रेशन श्री महंत इन्द्रेश हॉस्पिटल के अनुभवी नेत्र चिकित्सक द्वारा किये जायेगे l
उन्होंने बताया कि सभी आप्रेशन निशुल्क किये जायँगे, आप्रेशन वाले रोगियों को एक दिन वहीं रखा जायेगा एवं भोजन, दवाईयां, चश्मे आदि का सारा प्रबंध संस्था द्वारा किया जायेगा, अगले दिन मरीजों को छुट्टी दे दी जाएगी l
आँखों का चेक अप 3 एवं 4 अप्रैल को होगा जिनको आप्रेशन की जरूरत होंगी उनको एडमिट कर लिया जायेगा l मीटिंग में अध्यक्ष वी के गुप्ता, सचिव जे एस मदान, कोषाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह, संयोजक इंदरजीत सिंह आदि उपस्थित थे l