तेजस्विनी चेरिटेबल ट्रस्ट के 3 साल पूरे होने पर बाइक रैली में महिलाओं ने झांसी ऑन व्हील्स में अपनी स्कूटर बाइक समेत लिया हिस्सा

देहरादून

तेजस्विनी चैरिटेबल ट्रस्ट के 3 साल पूरा होने पर मनाए जाने वाले शक्तिउत्सव के प्रथम चरण की शुरुआत रविवार को झांसी ऑन व्हील्स वूमेन बाइक रैली से हुई, जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

महिलाएं मोटरसाइकिल हार्ले डेविडसन और अपनी स्कूटर,बाइक लेकर बाइक रैली में हिस्सा लेने पहुंची थीं।

इस मौके पर मौजूद व्यक्तियों ने गुब्बारे उड़ा कर एवं बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली सेंट्रियो मॉल तक कनक चौक सुभाष रोड होती हुई राजपुर रोड, हाथी बड़कला और फिर सेंट्रियो मॉल पहुंची।

जहां एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें संस्था की ओर से महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कार्यक्रम की संयोजक प्रिया गुलाटी ने बताया कि तेजस्विनी का यह 3 साला उत्सव का पहला कार्यक्रम झांसी ऑन व्हील्स इस बात का संदेश देने के लिए था कि महिलाएं अपनी सुरक्षा कर सकती है,जब चाहे जहां चाहे आ जा सकती हैं, जो चाहे पहन सकती हैं। यह संदेश वूमेन सेफ्टी को लेकर दिया गया था।

इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन मशहूर मॉडरेटर परवेज गाजी ने किया एवं हादसे का तड़का लगाने के लिए मशहूर हास्य कवि फेमस खतौली मौजूद रहे कार्यक्रम के दौरान।

कार्यक्रम में कैंट विधानसभा विधायक सविता कपूर,भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा जोशी मेयर सौरभ थपलियाल,मिस उत्तराखंड एशिया ऐश्वर्या बिष्ट हिमाचल टाइम्स न्यूज़पेपर की एडिटर इन चीफ रचना पांधी,भाजपा नेता विशाल गुप्ता, मोंटी कोहली, देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर राजेश शर्मा मौजूद रहे।

इस मौके पर कुछ लोगों को सम्मानित भी गया किया गया जिनमें एमटीआर से सुनील बाघ बकरी से नीरज,डॉ प्रिया पांडे कौशिक,एडवोकेट रितु गुजराल,डा.जसलीन कालरा ,किरण सिंह,डॉ मुकुल शर्मा ,अर्चना यादव,शैली सचदेवा,अंशिका खुराना

आचार्य वर्षा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.