दून में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सदस्य गिरधर सिंह धर्मशक्तू ने इसकी पृष्ठभूमि पर डाला प्रकाश – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून में अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सदस्य गिरधर सिंह धर्मशक्तू ने इसकी पृष्ठभूमि पर डाला प्रकाश

देहरादून

अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग कार्यालय, देहरादून में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम को प्रारम्भ करते हुए सदस्य गिरधर सिंह धर्मशक्तू द्वारा मानवाधिकार दिवस मनाये जाने की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए मानवाधिकार दिवस-2025 की थीम “Human Rights’s Our Everyday Essentials” के संबंध में जानकारी दी गयी। तत्पश्चात सदस्य राम सिंह मीना द्वारा मानव अधिकार के संबंध में जानकारी देते हुए आयोग के कार्मिकों को आयोग में योजित समस्त वादों / शिकायतों पर पूर्ण मनोयोग के साथ त्वरित कार्यवाही करने तथा जनता को न्याय दिलाकर उनके मानवाधिकारों के संरक्षण पर जोर दिया।

अंत में अध्यक्ष द्वारा आयोग के समस्त कार्मिकों को आयोग कार्यालय के माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाये जाने एवं मानव अधिकार से संबंधित समस्त प्रकरणों पर पूर्ण संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के संबंध में कहा गया।

उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग की स्थापना से अभी तक आयोग में कुल 23736 वाद संस्थित किये गये हैं तथा 22683 वादों का निस्तारण किया गया है।

01 जनवरी 2025 से 10 दिसम्बर 2025 तक कुल 2035 वाद संस्थित किये गये। इस अवधि में 1505 वादों का निस्तारण किया गया है। आयोग में वर्तमान में 1053 वाद विचाराधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *