14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत में देहरादून जनपद के सभी न्यायालयों में लम्बित मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जायेंगे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत में देहरादून जनपद के सभी न्यायालयों में लम्बित मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किये जायेंगे

देहरादून

जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जनपद देहरादून के समस्त न्यायालयों देहरादून/विकासनगर/ऋषिकेश/डोईवाला में लम्बित मुकदमों का सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण हेतु 14 मई 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एम.वी.एक्ट के कम्पाउण्डेबल केस को सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक पक्षकारो को लाभान्वित किए जाने हेतु स्थान चयनित किए गए। उक्त के क्रम में 05 मई, 09 मई, 12 मई 2022 को चयनित स्थान सभागार, जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर, देहरादून, न्यायालय परिसर ऋषिकेश, न्यायालय परिसर, न्यायालय परिसर डोईवाला, आरटीओ कार्यालय देहरादून, समस्त एआरटीओ कार्यालय में शिविर के आयोजन हेतु चिह्नित किया गया है।

जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन अधिकारी देहरादून के साथ-साथ जनपद के समस्त सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, देहरादून/विकासनगर/ऋषिकेश को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालयों में शिविर का आयोजन करने से पूर्व इसका विस्तृत प्रचार-प्रसार कर एम.वी.एक्ट के कम्पाउण्डेबल केस के लम्बित मुकदमों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं एवं कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही न्यायालय परिसर ऋषिकेश, विकासनगर एवं डोईवाला में आयोजित होने वाले शिविर में संबंधित उप जिलाधिकारी नोडल अधिकारी रहेंगे तथा वे स्वयं भी जिला प्रशासन की ओर से शिविर में प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.