दून की पुरानी जेल में स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर 7 मई को देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी…अवधेश पंत

देहरादून

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति एवम सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी अवधेश पंत ने बताया कि पिछले 4 माह से पूरे भारतवर्ष में देश के महान शहीद स्वतंत्र सेनानियों के सम्मान एवं संगठन की एकजुटता हेतु केंद्रीय कार्यसमिति द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम रविवार प्रातः 10:00 बजे 10 मिनट क्षेत्र में स्थापित शहीद स्वतंत्र सेनानी स्मारक पर सामूहिक रूप से पुष्पांजलि अर्पित कार्यक्रम घोषित किया गया था जिसके परिणाम स्वरूप देश के लगभग 350 जिलों से उत्साहवर्धक परिणाम आए और तमाम सेनानी परिवारों द्वारा इसकी सराहना की गई उत्तराखंड में भी जोर शोर से इस कार्यक्रम को करने हेतु उत्साह देखा जा रहा है उत्तराखंड के 13 जिलों में रह रहे तमाम स्वतंत्र सेनानी परिवारों से मेरी अपील है की आगामी रविवार 7 तारीख मई में प्रातः 10 बहकर 10 मिनट पुष्पांजलि कार्यक्रम को भव्य रूप देने हेतु मात्र स्वतंत्र सेनानी परिवार ही नहीं अपितु धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को भी इसमें आमंत्रित करें और महान स्वतंत्रता सेनानी देश के महा नायको को श्रद्धा सुमन अर्पित करें देहरादून जिले में कार्यक्रम पुरानी जेल परिसर स्थित नेहरू वार्ड के पीछे स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर 7 मई प्रातः 10 बजे किया जाएगा। देहरादून की प्रबुद्ध जनता से निवेदन है कि कार्यक्रम में पहुंचकर देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.