एनएसएस स्थापना दिवस पर डोईवाला महाविद्यालय के दो स्वयंसेवियों को मिलेगा साईं सृजन पुरस्कार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एनएसएस स्थापना दिवस पर डोईवाला महाविद्यालय के दो स्वयंसेवियों को मिलेगा साईं सृजन पुरस्कार

देहरादून/डोईवाला

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के दो सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवियों को इस वर्ष से प्रारंभ किए गए “साईं सृजन पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस के अवसर पर 24 सितंबर को प्रदान किया जाएगा।

साईं सृजन पटल के संयोजक और सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. के.एल. तलवाड़ ने बताया कि इस पुरस्कार के तहत महाविद्यालय के दो स्वयंसेवियों—सत्यम कुमार और आरती को विशेष स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इन दोनों का चयन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की संस्तुति पर किया गया है।

प्रो. तलवाड़ ने कहा कि वे वर्षों तक एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी, जिला समन्वयक उत्तरकाशी और राज्य स्तरीय पत्रिका ‘युवा संकल्प’ के संपादक रहे हैं, इस कारण उनका एनएसएस से भावनात्मक जुड़ाव है।

साथ ही उन्होंने एनएसएस की बी और सी प्रमाण पत्र परीक्षा पर एक पुस्तक भी रची है, जिसे विभिन्न कालेजों में नि:शुल्क वितरित किया गया है।

स्वर्गीय पिता साईं दास तलवाड़ के नाम पर शुरू किया गया यह पुरस्कार डोईवाला महाविद्यालय से इस वर्ष से प्रारंभ हो रहा है। प्रत्येक वर्ष राज्य के विभिन्न कालेजों के एनएसएस के दो सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवियों—एक छात्र और एक छात्रा—को यह सम्मान दिया जाएगा।

एनएसएस अधिकारी डॉ. सुनैना रावत, महाविद्यालय परिवार और पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित तिवारी ने इस पुरस्कार की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त की है और इसे स्वयंसेवियों के उत्साहवर्धन के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.