एक तरफ लोग शराब पी के मर रहे लोग और दूसरी तरफ शराब धड़ल्ले से हो रही तस्करी, 50 पेटी अंग्रेजी हरियाणा मार्का आइसर ट्रक व मारूति कार से ले जाते शराब तस्कर गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एक तरफ लोग शराब पी के मर रहे लोग और दूसरी तरफ शराब धड़ल्ले से हो रही तस्करी, 50 पेटी अंग्रेजी हरियाणा मार्का आइसर ट्रक व मारूति कार से ले जाते शराब तस्कर गिरफ्तार

देहरादून/ हरिद्वार

 

शराब से मरने का प्रकरण अभी समाप्त भी नहीं हुआ तभी एक और बड़ी शराब की खेप को भगवानपुर पुलिस ने पकड़ ली यानी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी से शराब इस चुनांव में खपेगी और खप चुकी होगी।

 

अनुमान लगाया जा रहा है कि हरियाणा एवं चंडीगढ़ मारका लाखों रुपए की शराब पंचायत चुनाव में ही परोने के लिए तस्करी की जा रही थी।

 

वही मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भगवानपुर अमरजीत सिंह के नेतृत्व में थाना भगवानपुर क्षेत्र में अवैध शराब की धर पकड़ हेतु चैकिंग अभियान पहले से ही चलाया जा रहा था लिहाजा इसी के तहत सूचना पर उ0प्र0 हरियाणा की तरफ से 3 व्यक्ति एक ट्रक व मारूति कार में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर भारी मात्रा में हरियाणा चण्डीगढ़ की अवैध अंग्रेजी शराब लेकर भगवानपुर की तरफ

आ रहे थे और पकड़ लिए गए।

 

मण्डावर बोर्डर चैक पोस्ट पर पुलिस टीम द्वारा वाहन ट्रक आइसर ट्रक सं0 UKO7CB- 3708 व एक मारूति कार न0- UP15BZ 1516 को रोककर चैक किया जिसे जितेन्द्र पुत्र हरचन्द निवासी ग्राम नगला दहेली थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फर नगर उ0प्र0 चला रहा था तथा ट्रक में एक अन्य व्यक्ति अनिल पुत्र स्व0 श्याम लाल निवासी म0न0- 165 लखीबाग थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून बैठा हुआ था। तथा कार में बैठे व्यक्ति अपना नाम शाना राजा पुत्र चौधरी मांगा निवासी मण्डावर थाना कैराना जनपद शामली उ0प्र0 बताया।

दोनों वाहनो पर लगी नम्बर प्लेट के नम्बर को चैक करने पर नम्बर प्लेट फर्जी पायी गयी।

 

तीनो से सख्ती से पूछताछ करने पर वाहन ट्रक व कार में 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का को होना स्वीकार किया। जिसके पश्चात अभियुक्त जितेन्द्र पुत्र हरचन्द निवासी ग्राम नगला दहेली थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फर नगर उ0प्र0,अनिल पुत्र स्व0 श्याम लाल निवासी 165 लखीबाग थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादूंन और शाना राजा पुत्र चौधरी मांगा निवासी मण्डावर थाना कैराना जनपद शामली उ0प्र0 को 50 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मय एक आइसर ट्रक मय एक मारूति कार फर्जी नम्बर प्लेट के साथ चौकी मण्डावर बोर्डर चैक पोस्ट भगवानपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

 

बरामद किये गए सामान में 50 पेटी (2400 पव्वे) अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का,एक आइसर ट्रक फर्जी नम्बर प्लेट,एक मारूति कार फर्जी नम्बर प्लेट

 

पुलिस टीम के विवरण में पंकज गैरोला (क्षेत्राधिकारी) मंगलौर, हरिद्वार, अमरजीत सिंह (प्रभारी निरीक्षर) थाना भगवानपुर, उ0नि0 लोकपाल सिंह (IC/OP मण्डावर) थाना भगवानपुर,उ0नि0 कर्मवीर सिंह (IC/OP तेज्जूपुर) थाना,भगवानपुर, का० शूरवीर सिंह थाना भगवानपुर,का0 हिमान्शु थाना भगवानपुर,

,का0 अमित रावत थाना भगवानपुर,का0 विनय थपलियाल थाना भगवानपुर,का0 संजय पंवार थाना भगवानपुर,का0 सचिन कुमार थाना भगवानपुर,का0 चालक लाल सिंह थाना भगवानपुर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.