रविवार को उत्तराखण्ड में 17293 एक्टिव केस आए सामने जिनमे देहरादून में सबसे ज्यादा 1281व हरिद्वार में 572 – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

रविवार को उत्तराखण्ड में 17293 एक्टिव केस आए सामने जिनमे देहरादून में सबसे ज्यादा 1281व हरिद्वार में 572

देहरादून

पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में भी नहीं रुक पा रहा कोरोना का कहर रविवार को भी 2630 नए मामले सामने आये।
प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 124033 हुई।
प्रदेश भर से अब तक 102367 मरीज ठीक हो चुके हैं।
कोरोना सँकर्मण के चलते 1868 लोगो की मौत भी अब तक हो चुकी है।

जबकि रविवार को ही स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोनावायरस से संक्रमित 12 लोगो की हुई मौत भी हुई है , प्रदेश में टोटल नए 17293 एक्टिव केस आए सामने जिनमे देहरादून में सबसे ज्यादा 1281,हरिद्वार में 572, नैनीताल में 186, पौड़ी गढ़वाल में 133, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 18, टिहरी गढ़वाल में 129, उधम सिंह नगर में 161, उत्तरकाशी में 25, चंपावत में 15, चमोली में 61, बागेश्वर में 15 और अल्मोड़ा में 20 कोरोना संक्रमित मरीज मिले।

जबकि सूबे में वर्तमान में 86 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा 44 देहरादून में, 8 हरिद्वार में, 26 नैनीताल में, तीन पौड़ी में,एक उत्तरकाशी में, एक उधम सिंह नगर में और तीन चंपावत में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.