समग्र शिक्षा के अन्तर्गत वर्चुअल स्टूडियो द्वारा किए जा रहे समर कैम्प के 11वें दिन बच्चो को जुम्बा डांस – वर्क आउट और हर्बल साबुन, काजल, क्रीम एवं अमृतधारा औषधि का निर्माण करना सिखाया गया – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

समग्र शिक्षा के अन्तर्गत वर्चुअल स्टूडियो द्वारा किए जा रहे समर कैम्प के 11वें दिन बच्चो को जुम्बा डांस – वर्क आउट और हर्बल साबुन, काजल, क्रीम एवं अमृतधारा औषधि का निर्माण करना सिखाया गया

देहरादून

राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा उत्तराखण्ड एवं महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखण्ड के निर्देशों के अनुपालन में समग्र शिक्षा के अन्तर्गत वर्चुअल स्टूडियो में संचालित समर कैम्प 2023 जारी।

मंगलवार को 11वें दिन देवेश विजल्वाण द्वारा जुम्बा डांस – वर्क आउट के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन माध्यम से डांस वर्क आउट कराया गया।

जुम्बा डांस वर्क आउट से जहां न सिर्फ बच्चों का शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास एवं तनाव भी दूर होता है। सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक डांस वर्क आउट में प्रतिभाग किया। समर कैम्प के द्वितीय चरण में आर्युवेदिक चिकित्सक डॉ. दिनेश गुप्ता एवं डॉ० अनुमेहा जोशी द्वारा हर्बल प्रोडक्ट द्वारा साबुन, काजल, सौन्दर्य प्रसाधन क्रीम एवं अमृतधारा औषधि का निर्माण करना सिखाया गया। डॉ० गुप्ता एवं डॉ० जोशी द्वारा वर्तमान समय में रासायनिक प्रसाधनों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव एवं स्वास्थ्य व त्वचा सम्बन्धी समस्याओं के बारे में बच्चों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। इसी को ध्यान में रखते हुए आज के इस सत्र का मुख्य उद्देश्य था कि सभी बच्चे रसायन मुक्त उत्पादों का प्रयोग करें व एलोवेरा, नीम, बी-वैक्स कर्पूर, मुल्तानी मिट्टी, रीठा, त्रिफला, गुलाब जल आदि का प्रयोग करके हर्बल प्रोडक्ट का निर्माण कर व्यावसायिक रूप से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो सके। बच्चों द्वारा डॉ० गुप्ता एवं डॉ० जोशी से हर्बल प्रोडक्ट एवं औषधि से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये।

आज भी कार्यक्रम निश्चित रूप से बच्चों के उत्साह को देखते हुए व्यावसायिक रूप से एवं व्यावहारिक रूप से प्रेरणादायक व शिक्षाप्रद रहा। कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियों को सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.