केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर सीएम धामी के साथ मंत्रिमंडल ने किया जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत,शाम को हुए वापस दिल्ली

देहरादून/मसूरी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर देहरादून पहुंचे, दोपहर देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित मौजूद मंत्रियों और अधिकारियों ने फूल देकर उनका स्वागत किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट से सीधे लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी (LBSNAA) के लिए रवाना हुए।बताते चलें कि गृह मंत्री मसूरी के एलबीएस अकादमी में आयोजित 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

उन्होंने अकादमी में भारतीय लोक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद भी किया। देर शाम केंद्रीय गृह मंत्री वापस दिल्ली रवाना हुए।

बृहस्पतिवार को अपने एक दिवसीय दौरे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह वायु सेना के विशेष विमान से उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी, शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत तमाम दिग्गजों ने एयरपोर्ट पर स्वागत सत्कार किया।

स्वागत के बाद अमित शाह एलबीएस अकादमी मसूरी के लिए रवाना हो गए।

वहीं, शाम के समय वो दिल्ली के लिए वापस रवाना हो गए। मसूरी एलबीएस परिसर को गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर छावनी में तब्दील किया गया था। इस दौरान सुरक्षा, यातायात यातायात प्रबंधन, आपातकालीन सेवाएं मौके पर मुस्तैद नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.