देहरादून
वैदिक ब्राह्मण सभा (पंजी) के आह्वान पर सत्य पाल वाही हॉस्पिटल, ओएनजीसी द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों का उपचार किया गया तथा जांच उपरांत आवश्यक निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं।
सभा के महामंत्री गौरव बक्शी ने बताया
शिविर में नेत्र परीक्षण के उपरांत जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे, कमर की बेल्ट , वॉकिंग स्टिक्स एवं अन्य स्वास्थ्य-संबंधी सुविधाएँ भी बिना किसी शुल्क के उपलब्ध कराई गईं।
इस जनसेवा अभियान में कुल मिलाकर 426 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और निःशुल्क दवाइयों एवं सुविधाओं का लाभ उठाया।
इस अवसर पर वैदिक ब्राह्मण
सभा के अध्यक्ष पं. पवन शर्मा,
उपाध्यक्ष प्रमोद मेहता, सह-मंत्री अभिलाष शर्मा, दिनेश कालिया, शम्भू थपलियाल, बी एम शर्मा आदि उपस्थित रहे।
शिविर में अनेक विशिष्ट जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक नेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमे विधायक सविता कपूर,पूर्व महापौर सुनील उनियाल गामा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सभा के संरक्षक लाल चंद शर्मा और
ओएनजीसी के जनरल मैनेजर एवं हॉस्पिटल के एचएमएस डॉ विकास लोईवाल ने सफल आयोजन के लिए सभा को बधाई दी।
भाजपा नेता जोगेंद्र पुंडीर,
भाजपा नेता सचिन गुप्ता,
एवं पार्षद महिंदर कौर कुकरेजा प्रमुख रूप से शामिल रहे। वरिष्ठ फार्मासिस्ट सूर्या प्रकाश शाह ने अहम भूमिका निभाई।
