देहरादून
डीएवी इंटर कॉलेज करणपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि आदित्य चौहान ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के उपाय बताएं और उन्होंने कहा कि भारत देश युवाओं का देश है और आप हमारे देश की धरोहर हो जिस देश की युवा पीढ़ी नशा करती है वह देश अपाहिज हो जाता है। इस अवसर पर उन्होंने नशा मुक्ति मतदाता जागरूकता की रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। दूसरे सत्र में राज्य आपदा प्रतिबंधन बल की टीम ने छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया उसमें मुख्य रूप से मुकेश रावत रवि चौहान संतोष रावत दिगंबर सिंह संदीप रतूड़ी आपदा प्रबंधन की टीम ने छात्र-छात्राओं को आपदा के समय के बचाव व उपचार के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में कार्तिक बिष्ट सिद्धार्थ आर्य अंशिका संजना अंजलि अंशिका प्रियंका जेनाम बलवंत भावेश ग्रीस कार्यक्रम अधिकारी डॉ बबीता सहोत्रा, प्राचार्य डॉ.एके श्रीवास्तव, सुधीर पुखरायां, अनिल वर्मा, दामिनी राणा, मीना सिंह, सुबोध ध्यान, शैलेंद्र मौर्य मनोज कुमार विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।