देहरादून
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का प्रथम दिवस आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को कांग्रेस भवन, देहरादून में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। बैठक में प्रदेश भर से एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता, संगठन पदाधिकारी एवं छात्र संघ पदाधिकारी शामिल हुए।
प्रथम दिवस के अवसर पर सत्र 2025–26 के छात्र संघ पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान जानकारी दी गई कि एनएसयूआई ने उत्तराखंड के 40 महाविद्यालयों में अध्यक्ष पद तथा 25 महाविद्यालयों में पूर्ण पैनल जीतकर छात्र राजनीति में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है।
बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति, आगामी रणनीति, छात्र हितों से जुड़े मुद्दे, शिक्षा के निजीकरण, छात्र सुरक्षा एवं लोकतांत्रिक अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी वक्ताओं ने संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने पर जोर दिया।
प्रथम दिवस की बैठक में सौरभ यादव प्रदेश प्रभारी, लक्ष्यजीत सह-प्रभारी, विकास नेगी (प्रदेश अध्यक्ष), अजय रावत राष्ट्रीय सचिव , प्रदीप सिंह तोमर राष्ट्रीय संयोजक, अभय कैतुरा (प्रदेश उपाध्यक्ष), सूरज नेगी, आयुष सेमवाल, अमन सिंह, लवदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि एनएसयूआई आज प्रदेश के छात्रों की सबसे सशक्त आवाज बन चुकी है और छात्र संघ चुनावों में मिली यह सफलता संगठन की नीतियों और संघर्षों का परिणाम है।
एनएसयूआई उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का दूसरा दिवस कल दिनांक 17 जनवरी 2026 को भी कांग्रेस भवन, देहरादून में आयोजित किया जाएगा, जिसमें संगठनात्मक निर्णयों एवं आगामी आंदोलनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा की जाएगी।

