एसएसपी देहरादून योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर देहरादून में कोविड -19 के दौरान लॉक डाउन में अनावश्यक रूप से घूमने वालों के विरुद्ध चालान जारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एसएसपी देहरादून योगेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर देहरादून में कोविड -19 के दौरान लॉक डाउन में अनावश्यक रूप से घूमने वालों के विरुद्ध चालान जारी

देहरादून

लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से आवागमन करने वाले वाहन चालकों व व्यक्तियों के विरुद्ध चालान जारी रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर देहरादून में कोविड -19 के दृष्टिगत लगाए गए लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से आवागमन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षक नगर/देहात के निर्देशन में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कोविड -19 के संबंध में भारत सरकार एव राज्य सरकार द्वारा दी गई गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके फलस्वरूप कार्यवाही करते हुए अनावश्यक रूप से वाहनों से घूमने वाले निम्न व्यक्तियों/ वाहन चालकों के विरुद्ध निम्नलिखित कार्यवाही की गई l

कुल वाहन सीज – 252

चौपहिया वाहन – 70

दुपहिया वाहन- 182

कोर्ट चालान- 256

वहीं बिना मास्क चालान-1787

और सोशल डिस्टेन्स मे चालान-1690 किये गए जिसमें दूंन पुलिस ने 2,17,500 रुपये कमाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *