देहरादून
बिजली मुद्दे पर आप का सीएम आवास कूच,हजारों कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन,अध्यक्ष और कर्नल समेत कई पदाधिकारियों ने दी गिरफ्तारी – आप आम आदमी पार्टी ने बिजली के बढे दामों और प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री देने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में पहुंचकर सीएम आवास के घेराव के लिए कूच किया। दिलाराम चौक से शुरु हुए आम आदमी पार्टी के इस प्रदर्शन में प्रदेश भर के हजारों कार्यकर्ता पहुंचे ।
इस मौके पर आप प्रदेश अध्यक्ष और कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता सुबह ही दिलाराम चौक से नारे लगाते सीएम आवास कूच कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बेरीकेडिंग लगाकर हाथीबडकला पर ही रोक दिया। आप कार्यकर्ता और पुलिस की तीखी नोक झोंक के बाद सभी आप कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए।
इस दौरान आप नेता अजय कोठियाल ने कहा, ये सरकार 100 यूनिट बिजली का सिर्फ लाॅलीपोप जनता को दे रही है। आखिर इससे पहले ये सरकार अपने कार्यकाल में कहां सोई थी। जब से आप पार्टी ने बिजली के मद्दों को लेकर लगातार सरकार को घेरा तब इस सरकार की नींद टूटी और अपनी सियासी जमीन खिसकती देखकर आनन फानन में उर्जा मंत्री ने 100 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा कर दी जो बिना होमवर्क किए सिर्फ एक जुमला है जनता के लिए झुनझुना है। ये उर्जा प्रदेश है और अभी अप्रैल माह में इसी बीजेपी सरकार ने बिजली के दामों में बढोतरी की थी लेकिन अब जनता को भ्रमित करने के लिए ये फ्री का शिगुफा छोड रहे हैं। कर्नल कोठियाल ने कहा कि ,जो प्रदेश अन्य राज्यों को पानी और बिजली मुहैया कराता हो उसी राज्य की जनता को मंहगी बिजली और पानी मिल रहा है और कहीं तो आज भी लोग बिजली और पानी से महरुम हैं जबकि दिल्ली सरकार बिना प्राकृतिक संसाधनों के भी दिल्ली की जनता को मु्फ्त बिजली पानी मुहैया करा रही है।
आप अध्यक्ष एसएस क्लेर ने कहा, सरकार पिछले साढ़े चार सालों से भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबी है और अब बिना होमवर्क के 100 यूनिट फ्री बिजली की बात कहकर जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है।
काफी देर तक आप कार्यकर्ताओं ने बेरिकेडिंग पर प्रदर्शन किया और इस दौरान, आप कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने आप पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया जिन्हें हाथीबडकला से पुलिस की गाडियों में भरकर पुलिस लाईन ले जाया गया। इस दौरान कर्नल कोठियाल और आप पदाधिकारियों को गिरफ्तार कर ले जाने पर आप कार्यकर्ता पुलिस की गाड़ियों के आगे सड़कों पर लेट गए और गाड़ियों को जाने नहीं दिया । इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बाद में रिहा कर दिया।
आप के प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर,सह प्रभारी राजीव चौधरी, कर्नल कोठियाल,आप उपाध्यक्ष दीपक बाली,शिशुपाल रावत,अमित जोशी,रजिया बेग,बसंत कुमार,आप प्रवक्ता मयंक शर्मा,समित टिक्कू,रविन्द्र आनंद,नवीन पिरशाली,उमा सिसोदिया,रविन्द्र जुगरान,योगेन्द्र चौहान,हिमांशु पुंडीर,महक सिंह सैनी,हेमा भंडारी,सुधा पटवाल,आदि सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।