देहरादून
सोमवार को ईद-उल-जुआ के पर्व के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पर्व के दौरान शान्ति/कानून व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाये रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
एसएसपी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में सर्व-धर्म के संभ्रांत व्यक्तियों/सीएलजी मेम्बर व पीस कमेटी के सदस्यो के साथ गोष्टी आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सर्व-धर्म के संभ्रांत व्यक्तियों/सीएलजी मेम्बर व पीस कमेटी के सदस्यो के साथ गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
गोष्ठी के दौरान पहुंचे लोगो से शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई ।
गोष्ठी मे उपस्थित सभी लोगो को स्पष्ट रूप से बताया गया कि सांप्रदायिक/सौहार्दपूर्ण, माहौल बिगाड़ने वालें असामाजिक/उपद्रवी तत्वो के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने जनता से अपीली है कि सभी लोग सोहार्दपूर्ण माहोल बनाए रखे और किसी को भी गलत कार्य करते देख पुलिस से संपर्क करे।