पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर SDRF वाहिनी जॉलीग्रांट द्वारा अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

देहरादून

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज SDRF वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए अमर जवानों की स्मृति में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी द्वारा शहीद हुए पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को याद कर उन्हें नमन किया गया तथा उनके अदम्य साहस, कर्तव्यनिष्ठा व राष्ट्रभक्ति को सलाम किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी, उपसेनानायक शुभांक रतूड़ी, सहायक सेनानायक शांतनु पराशर सहित सभी अधिकारी एवं जवानों द्वारा शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए गए तथा अमर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर देश की रक्षा एवं आंतरिक सुरक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.