श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री पारसनाथ समर्पण भवन का हुआ लोकार्पण एवं रथयात्रा का आयोजन

देहरादून

रविवार को नवनिर्मित श्री 1008 पार्श्वनाथ पद्मावती तीर्थधाम क्लेमेनटाउन में आचार्य निर्मल सागर महाराज ,आचार्य वासुपूज्य सागर महाराज के आशीर्वाद से पूज्य श्री के परम शिष्य क्षुल्लक रत्न समर्पण सागर महाराज के सानिध्य में श्री 1008 पार्श्वनाथ भगवान के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री पारसनाथ समर्पण भवन का भव्य लोकार्पण एवं रथयात्रा का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी मधु सचिन जैन ने बताया कि जिसमें श्री जी की खवासी की बोली नितिन जैन सारथी विनोद जैन रामपुर वाले,कुबेर सिद्धार्थ जैन और माता के खवासी पूजा जैन,सारथी वर्षा जैन,कुबेर अमित जैन सहारनपुर वाले को प्राप्त हुई पूज्य श्री आशीर्वाद से श्री पार्श्वनाथ समर्पण भवन का लोकार्पण पूज्य श्री के कर कमलों के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने रथ यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया और भक्ति भाव के साथ सारा सुभाष नगर प्रभु भक्ति भजनों के साथ गुंजायमान हुआ इस अवसर पर महाराज समर्पण सागर ने सभी को आशीर्वाद दिया और कहा कि धर्म प्रभाव न लगातार भक्तों द्वारा धर्म नगरी में भक्तों में प्रवाहित होती रहे धर्म ही जीवन का सार है धर्म के बिना जीवन निराधार है.. धर्म ही सभी मानव जीवन के सभी दुखों का कष्टो का एकमात्र निवारण है।

इस मौक़े पर श्री 1008 पार्श्वनाथ पद्मावती तीर्थ धाम क्लेमेनटाउन मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सीए मोहित जैन, मंत्री नवीन जैन और कोषाध्यक्ष अमन जैन एवं निर्माण समिति के अध्यक्ष राजीव जैन, मंत्री गौरव जैन ,जैन समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन अशोक जैन सचिन जैन, संदीप जैन अमित जैन सहारनपुर,दिनेश जैन,सुनील जैन,मनीष जैन,रजत जैन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.