शासन के आदेश पर डीएम उत्तरकाशी ने अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास को उत्तराखंड शासन में संबद्ध किए जाने के बाद उपजिलाधिकारी डुंडा को अपर जिलाधिकारी का सौंपा दायित्व

उत्तरकाशी

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने शासन के आदेशों को लेकर जिले के अधिकारियों के दायित्वों को लेकर बड़ा फेर बदल किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उपजिलाधिकारी डुंडा देवानंद शर्मा को अग्रिम आदेशों तक अपर जिलाधिकारी के कार्य संपादन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिलाधिकारी ने शासन के आदेशानुसार अपर जिलाधिकारी रजा अब्बास को कार्मिक एवं सतर्कता विभाग उत्तराखंड शासन में संबद्ध किए जाने के फलस्वरूप गत 7 नवंबर को कार्यमुक्त कर उपजिलाधिकारी डुंडा को अग्रिम आदेशों तक अपर जिलाधिकारी का कार्य संपादन करने का आदेश निर्गत किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.