श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर SDRF जवानों ने बाधित मार्ग से लगभग 3200 श्रद्धालुओं को सकुशल कराया पार,यात्रा आज भी रुकी रही

देहरादून/ रुद्रप्रयाग

श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से गौरीकुंड के मध्य मुनकटिया क्षेत्र में वर्षा एवं बोल्डरों के गिरने के कारण मार्ग अवरुद्ध होने पर SDRF टीम द्वारा अन्य बचाव इकाईयों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 31 जुलाई 2025 को उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में SDRF टीम ने प्रभावित क्षेत्र में फंसे श्रद्धालुओं को वैकल्पिक मार्गों से सुरक्षित निकालने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

बृहस्पतिवार को सुबह से चलाये गए रेस्क्यू अभियान के अंतर्गत शाम तक SDRF टीम द्वारा कुल 1619 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, जिनमें 1258 पुरुष, 268 महिलाएं एवं 93 बच्चे शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.