राज्य स्थापना दिवस पर शिव सैनिक पहुंचे कचहरी स्थित शहीद स्थल,शहीद आंदोलकारियों को किया नमन और राज्य आंदोलनकारियों को दी स्थापना दिवस की बधाई

देहरादून

उत्तराखंड राज्य के 24 वर्ष पूर्ण होने पर शिवसेना उत्तराखंड द्वारा देहरादून स्थित शहीद स्मारक स्थल पर जाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं सभी साथियों व आन्दोलन कारियो को राज्य प्राप्ति की बधाई दी।

इस अवसर जिला प्रमुख अमित कर्णवाल ने शहीद स्थल पर जाकर राज्य के शहीदों को पुष्प अर्पित कर अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की उन्होंने कहा कि मातृशक्ति एवं युवाओं के लम्बे संघर्षो के कारण ही ये राज्य प्राप्त हुआ,उन सभी बलिदानियों को हम ह्रदय से नमन करते हैं राज्य तो प्राप्त हुआ पर उसके अधिकार अभी हमें नहीं मिले हैं, राज्य में बेरोजगारी,पलायन व भ्रष्टाचार के नासूर को दूर करने का संकल्प सभी शिवसैनिको ने लिया।

इस अवसर पर शिवसेना विधि प्रकोष्ठ प्रमुख आशीष मित्तल,वासू परविदा,रोहित बेदी, मनमोहन साहनी, रवीश सिंह नेगी, फ़रीद अली, मोहित चौधरी, गोकुल परविन्दा , लक्ष्य बजाज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.