देहरादून
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के आह्वान पर चल रहे आंदोलन के तृतीय दिवस के अंतर्गत आज देहरादून में जन-जागरण एवं गेट मीटिंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
आंदोलन की शुरुआत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला), देहरादून से की गई, जिसके पश्चात समाज कल्याण विभाग, अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग तथा पंचायती राज विभाग में गेट मीटिंग आयोजित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत परिषद के संरक्षक चौधरी ओमवीर सिंह द्वारा की गई। उन्होंने परिषद के इतिहास एवं पूर्व में कर्मचारियों के हित में किए गए संघर्षों की विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात परिषद के संरक्षक ठाकुर शेर सिंह एवं नंदकिशोर त्रिपाठी ने आंदोलन की रूपरेखा को सही समय पर उठाया गया कदम बताते हुए कहा कि कर्मचारियों की जायज़ मांगें शीघ्र पूरी होंगी।
इसके उपरांत परिषद के उपाध्यक्ष संदीप पांडे ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि आंदोलन पूरे प्रदेश में पूर्ण गति से संचालित हो रहा है तथा सभी कर्मचारियों को इसमें सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) से धर्मेश डोभाल, आशा भंडारी, सुनीता, निशा, कल्पना, अर्चना एवं यशपाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर आशा भंडारी ने विभागीय समस्याओं को रखते हुए मांग पत्र को कर्मचारियों के हित में बताया।
इस गेट मीटिंग का संचालन आईटीआई संघ के प्रदेश महामंत्री एवं परिषद के कोषाध्यक्ष रविंद्र चौहान द्वारा किया गया।
गन्ना पर्यवेक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश डबराल ने कहा कि जन-जागरण अभियान कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी पर आधारित है और सभी साथियों को इसमें सहयोग करना चाहिए।
वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सांख्यिकी सेवा संघ (पशुपालन विभाग) के प्रदेश अध्यक्ष विमल कुशवाहा ने आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया।
ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता हर्षडी जोशी ने बताया कि परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में आंदोलन सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है तथा कर्मचारियों का व्यापक समर्थन प्राप्त हो रहा है।
पंचायती राज विभाग से राजेंद्र गुसाईं की उपस्थिति रही।
अर्थ एवं सांख्यिकी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धीरज गुप्ता ने कहा कि आंदोलन को सफल बनाने के लिए अर्थ एवं सांख्यिकी विभाग पूर्ण रूप से सक्रिय भूमिका निभा रहा है।
इसके पश्चात सहायक समाज कल्याण अधिकारी संदीप, धर्मपाल, विक्रांत, गंभीर एवं आकाशदीप सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे ने बताया कि आंदोलन पूरे प्रदेश में सफलतापूर्वक चल रहा है। चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, हरिद्वार, कोटद्वार एवं पौड़ी सहित विभिन्न जनपदों में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी आंदोलन में भाग ले रहे हैं। उन्होंने सभी से पूरे मनोयोग से आंदोलन को सफल बनाने की अपील की।
परिषद द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि सोमवार, दिनांक 19 जनवरी 2026 को गेट मीटिंग कार्यक्रम एमकेपी कॉलेज देहरादून एवं उसके आसपास स्थित विभागों में आयोजित किया जाएगा।