मंगलवार को चार धाम समेत उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया,तीर्थ यात्रियों को मौसम ध्यान में रख आगे का सफर तय करने को कहा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

मंगलवार को चार धाम समेत उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया,तीर्थ यात्रियों को मौसम ध्यान में रख आगे का सफर तय करने को कहा

देहरादून

मौसम विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार मंगलवार 10 मई को केदारनाथ समेत बद्रीनाथ, गंगोत्री यमनोत्री समेत ऊंचाई वाले इलाकों में थंडर स्ट्रॉम, आकाशीय बिजली, हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है। इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है।

आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जलों में बारिश, ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली चमकने, झौंकेदार हवाएं चलने व तीव्र बौछारें पड़ने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चार धाम की यात्रा कर रहे यात्रियों से मौसम को ध्यान में रखकर आगे की यात्रा का सुझाव दिया है।ऋषिकेश से रुद्रप्रयाग रुट के अलावा, रुद्रप्रयाग से जोशीमठ, जोशीमठ से बद्रीनाथ-हेमकुंड साहिब, रुद्रप्रयाग से केदारनाथ, ऋषिकेश से टिहरी, टिहरी से उत्तरकाशी, उत्तरकाशी से गंगोत्री, उत्तरकाशी से बड़कोट रुट पर मंगलवार को मौसम खराब रहने का अनुमान है।

अगर कुमाऊं क्षेत्र की बात की जाए तो वहां की पहाड़ियों में कुछ स्थानों पर व गढ़वाल क्षेत्र की पहाड़ियों में अलग अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 11 मई को भी कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है,12 व 13 मई को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन दिन में तेज हवाएं परेशान कर सकती।

हालांकि सोमवार को राज्य में कई स्थानों पर जमकर बारिश हुई व तेज तूफानी हवाएं चली। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया के प्रदेश में ताजा पश्चिमी विछोभ सक्रिय है।

बदरीनाथ की चोटियों पर हिमपात बदरीनाथ धाम की चोटियों पर सोमवार दोपहर बाद हल्का हिमपात होने से धाम में सर्दी बढ़ गई है। जबकि, धाम में व आसपास रुक रुक कर बारिश होती रही। दुनिया भर के अलग अलग स्थानों से पहुंचे यात्री धाम का मौसम देखकर बेहद खुश नजर आए। सोमवार दोपहर बाद धाम में बूंदाबादी शुरू हो गई। इसके बाद बदरीनाथ के पास स्थित नील कंठ और नर नारायण पर्वत पर हिमपात शुरू हो जाने से मौसम खुशगवार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.