बुधवार को अतिक्रमण टीम द्वारा कुल 203 चालान करते हुए लगभग 3 लाख की धनराशि के अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बुधवार को अतिक्रमण टीम द्वारा कुल 203 चालान करते हुए लगभग 3 लाख की धनराशि के अर्थदण्ड की कार्यवाही की गई

देहरादून

जनपद में बुधवार को भी अतिक्रमण से बाधित सड़कों एवं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने की कारवाही जारी रही। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए है, जिनके लिए नगर निगम, पुलिस, प्रशासन की अलग-अलग संयुक्त टीम बनाकर प्रथम चरण में अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही चल रही है।

आज लालपुल से कारगी चैक , किशन नगर चौक से पण्डितवाड़ी ,सर्वे चैक से तपोवन, ट्रांस्पोर्टनगर से बल्लुपुर तथा दिलाराम से मसूरी डाईवर्जन तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।

पांचो टीमों द्वारा अपने-अपने जोन में 35 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 98 चालान करते हुए लगभग 102800 धनराशि के

अर्थदण्ड की कार्यवाही तथा पुलिस टीम द्वारा 35 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 17500 के तथा संभागीय परिवहन विभाग द्वारा 70 चालान करते हुए लगभग धनराशि रू0 180700 के अर्थदण्ड की कार्यवाही की गयी।

टीम द्वारा चेतावनी दी गई है कि अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लिया जाए अन्यथा भारी अर्थदण्ड की कार्यवाही के साथ ही सामग्री जब्त कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.