एम्स ऋषिकेश में विश्व गुर्दा दिवस पर मरीजों, तीमारदारों व अन्य लोगों को गुर्दे से जुड़ी बीमारियों के प्रति किया जागरुक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

एम्स ऋषिकेश में विश्व गुर्दा दिवस पर मरीजों, तीमारदारों व अन्य लोगों को गुर्दे से जुड़ी बीमारियों के प्रति किया जागरुक

देहरादून/ऋषिकेश

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स),ऋषिकेश में कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रो.डॉ.मीनू सिंह की देखरेख में विश्व गुर्दा दिवस के उपलक्ष्य में मरीजों, तीमारदारों व अन्य लोगों को गुर्दे से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरुक किया गया। साथ ही उन्हें गुर्दे से संबंधित बीमारियों के लक्षण, बचाव के उपाय, उपचार विधियों के साथ साथ एम्स में उपलब्ध कराए जा रहे इलाज की विस्तृत जानकारी दी गई।

संस्थान के गुर्दा रोग एवं मूत्र रोग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व गुर्दा दिवस के उपलक्ष्य में पब्लिक अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर संस्थान की संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रोफेसर जया चतुर्वेदी व चिकित्सा अधीक्षक प्रो.बी सत्य श्री विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

विश्व गुर्दा दिवस पर इस वर्ष की थीम “ क्या आपके गुर्दे स्वस्थ हैं? जल्दी पता लगाएं, किडनी के स्वास्थ्य की रक्षा करें” विषय पर जनस्वास्थ्य व्याख्यान के माध्यम से दोनों विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों व उनके तीमारदारों को गुर्दे से जुड़ी बीमारियों को लेकर जागरुक किया।

इस अवसर पर गुर्दा रोग विभाग की प्रमुख डॉ. शेरोन कंडारी ने व्याख्यान के माध्यम से मरीजों को गुर्दा रोगों के लक्षण, किडनी से ग्रसित रोगियों के खान-पान, दवा आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने मरीजों को गुर्दा रोग के निदान के लिए एम्स, ऋषिकेश में उपलब्ध डायलिसिस से लेकर गुर्दा प्रत्यारोपण आदि सुविधाओं के बाबत जागरुक किया।

मूत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अंकुर मित्तल ने व्याख्यानमाला के तहत लोगों में गुर्दे की पथरी की बीमारी, इसके लक्षण, निदान के उपाय, सावधानी और एम्स अस्पताल में उपलब्ध मेडिकल से सर्जिकल तक की तमाम उपचार प्रणालियों से अवगत कराया।

इस अवसर पर नेफ्रोलॉजी विभाग की सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर पारूल, यूरोलॉजी विभाग के सीनियर रेसिडेंट डॉ. हर्षित आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *