देहरादून
उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए भारी बरसात की चेतावनी के चलते ऑरेंज अलर्ट आर्केड एलर्ट जारी किया गया है।
अगले 03 घंटों में 🔶 ऑरेंज अलर्ट
दिनांक 31.8.2025 09:02PM बजे से दिनांक 01.09.2025 0:02 AM बजे तक जिनमें
👉🏻 अल्मोड़ा
👉🏻 चंपावत
👉🏻 देहरादून
👉🏻 नैनीताल
👉🏻 पौड़ी गढ़वाल
👉🏻 ऊधमसिंहनगर जिले शामिल हैं।
वहीं कुछ स्थानों पर यथा चकराता, कोटद्वार, हल्द्वानी, जसपुर, लोहाघाट, बाजपुर, सितारगंज, रुद्रपुर, खटीमा लोहाघाट तथा इनके आस पास के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश/बिजली के साथ तूफान/बहुत तीव्र से अत्यधिक तीव्र बारिश होने की संभावना है।
हालांकि भारी बरसातवके चलते मौसम विभाग का रेड अलर्ट 🎈भी जारी किया गया है जिनमें ये तीन जिले शामिल हैं..
👉🏻 देहरादून
👉🏻 टिहरी गढ़वाल
👉🏻 उत्तरकाशी
दिनांक 31.8.2025, 10:18 PM बजे से दिनांक 01.09.2025, 01:18 AM बजे तक
दून के आसपास के अलग-अलग स्थानों यथा-कोटी, कालसी, चकराता, नैनबाग तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश/तेज से बहुत तेज बारिश/बिजली के साथ गरज के साथ तूफान आने की बहुत संभावना है।
वहीं जिला प्रशासन ने अपने अपने हिसाब से बरसात आर्सेलर को देखते हुए स्कूलों में भी छुट्टिबकी घोषणा की है।