हाईस्कूल के छह हेडमास्टरों का दुर्गम से सुगम क्षेत्र में जबकि अनुरोध के आधार पर 19 हेडमास्टरों के सुगम से दुर्गम क्षेत्र में स्थानांतरण के आदेश जारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

हाईस्कूल के छह हेडमास्टरों का दुर्गम से सुगम क्षेत्र में जबकि अनुरोध के आधार पर 19 हेडमास्टरों के सुगम से दुर्गम क्षेत्र में स्थानांतरण के आदेश जारी

देहरादून

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम के तहत हाईस्कूल के छह हेडमास्टरों का दुर्गम से सुगम क्षेत्र में अनिवार्य तबादला किया है। जबकि अनुरोध के आधार पर 19 हेडमास्टरों के सुगम से दुर्गम क्षेत्र में स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं।

स्थानांतरित हुए हेडमास्टरों को आदेश निर्गत होने की तिथि से एक सप्ताह के भीतर नए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा।

शनिवार को माध्यम शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने स्थानांतरण सूची जारी की।

सुगम क्षेत्र से दुर्गम…

• किशोर कुमार डोबरियाल

• राजेंद्र कुमार द्विवेदी

• अखिलेश कुमार सिंह

• आनंद नाथ ओझा

• महेंद्र सिंह डसीला

• राम खेलावन वर्मा

• दीपक बंसल

• शेलेंद्र सिंह

• आलोक गौतम

• हर्षमणि रतूड़ी

• प्रमोद कुमार बड़थ्वाल

• क्षेत्रपाल सिंह पंवार

• मंगल सिंह राणा

• कैलाश चंद डिमरी

• हरीश चंद्र डिमरी

• राकेश कोहली

• राकेश कोहली

• हिमानी बहुगुणा

• ज्योति पंत।

दुर्गम क्षेत्र से सुगम …

• राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागथात के हेडमास्टर भरत भूषण शर्मा का तबादला रा.उ.मा.वि कुंजाग्रांट देहरादून किया गया।

• रा.उ.मा.वि ककोड़गांजा, नैनीताल से लछम सिंह मेहता का तबादला रा.उ.मा.वि नबाड़खेड़ा, नैनीताल किया गया।

• रा.उ.मा.वि लस्यालगांव टिहरी से धनश्याम सिंह रतूड़ी का तबादला रा.उ.मा.वि बंजारेवाला, हरिद्वार किया गया।

• रा.उ.मा.वि सतबूंगा नैनीताल से धूम बहादुर सिंह का तबादला रा.उ.मा.वि रैहटा ऊधम सिंह नगर किया गया।

• रा.उ.मा.वि देवताधार टिहरी से देवेंद्र सिंह भंडारी का तबादला रा.उ.मा.वि ढकरानी, देहरादून किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.