दर्दनाक…रुद्रप्रयाग में तैनात एएसआई संजीव नयन जगूड़ी की बस के नीचे आने से हुई मौत

देहरादून/रुद्रप्रयाग

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम एक दर्दनाक हादसे में पुलिस संचार शाखा रुद्रप्रयाग में तैनात एएसआई संजीव नयन जगूड़ी की मौत हो गई। हादसा शाम करीब 5:30 बजे जवाड़ी बाईपास और गुलाबराय के बीच हुआ, जब वह बाइक से गुजर रहे थे। इसी दौरान हरिद्वार से आ रही एक बस की चपेट में आकर वह सड़क पर गिर पड़े।

बताया गया कि बस के पिछले टायर की चपेट में आने से उनके सिर में गंभीर चोट आई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। संजीव नयन उत्तरकाशी के पुरोला मुख्य बाजार के निवासी थे और वर्ष 2009 में पुलिस वायरलेस विभाग में भर्ती हुए थे। पिछले सात वर्षों से वे रुद्रप्रयाग पुलिस की संचार शाखा में कार्यरत थे।

घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि हादसे की जांच जारी है और बस चालक के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एएसआई की असमय मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहरहै।

Leave a Reply

Your email address will not be published.